प्रयागराज । करनाईपुर ,विकास खण्ड बहरिया क्षेत्र के आर0 एस0 आनन्द हुबराजी संवारी संस्कार इण्टर कालेज मैलहा में विद्यालय के संस्थापक रामसजीवन मौर्य नें ध्वजारोहण किया । राजकीय उ0मा0 विद्यालय मीरकपुर में विद्यालय की प्रधानाचार्या सुधा देवी ने ध्वजारोहण किया । शान्ति देवी इण्टर कालेज रेवारी छाता में विद्यालय की प्रधानाचार्या मनोरमा देवी ने ध्वजारोहण किया । राजवन्ती बालिका इण्टर कालेज सराय मदन में विद्यालय के प्रबंधक शिवबहादुर पटेल ने झण्डा रोहण किया । रामानन्द वीरबल महाविद्यालय सराय सुल्तान में महाविद्यालय के प्रबंधक अमरबहादुर पटेल ने ध्वजारोहण किया । सीएम पब्लिक स्कूल नेवादा में विद्यालय के डायरेक्टर पीसी पाल ने ध्वजारोहण किया । जयराम केसरवानी इण्टर कालेज करनाईपुर में विद्यालय के प्रधानाचार्य धनंजय केसरवानी ने किया । उपरोक्त सभी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये ।
बहरिया क्षेत्र में धूम-धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
