सीमांचल क्षेत्र नारीबारी मे धूमधाम से मनाया गया भाई दूज का पावन त्योंहार
नारीबारी(प्रयागराज)। भाई दूज का पर्व हर्षोल्लास के साथ गुरूवार को सीमांचल क्षेत्र नारीबारी मे मनाया जा रहा है। यह पर्व हर साल कार्तिक माह में शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाई के सिर पर तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र, सुख-समृद्धि व अच्छे भाग्य की कामना करती हैं। धार्मिक मान्यता है कि भाई दूज की तिथि को मृत्यु के देवता यमराज अपनी बहन यमुना जी के यहां भोजन करने पधारे थे। इस मौके पर यमुना जी ने सिर पर तिलक लगाकर यमराज का स्वागत किया था। कालांतर से यह पर्व मनाया जाता है। उदया तिथि के चलते नारीबारी व आसपास के कई जगहों पर गुरुवार को भाई दूज मनाया गया। झंझरा चौबे नारीबारी मे दिव्यांशु चतुर्वेदी,सुमित शुक्ला,दिव्यांश चतुर्वेदी, गिरीश कुमार चतुर्वेदी,दिलीप कुमार चतुर्वेदी आदि को बहन साक्षी चतुर्वेदी,दीक्षा चतुर्वेदी, दिव्या चतुर्वेदी व सुनीता शुक्ला ने भाईयों को तिलक लगाकर आरती उतारते हुए मिष्ठान खिलाकर भाईयों के स्वस्थ दीर्घायु की कामना करते हुए। अपने हाथों से बनाएं पकवान को परोसकर भोजन कराया। वही भाईयों ने भी बहनों के चरण छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया। पूरे क्षेत्र मे भाई दूज के पावन पर्व को धूमधाम से मनाया गया।