बहनों ने भाइयों के कलाई में बांधी राखी

प्रयागराज । करनाईपुर,रक्षाबंधन के त्यौहार पर बहनों ने भाइयों की कलाई पर  बांधी राखी । रक्षाबंधन के त्यौहार पर दोपहर पूर्व भद्राकाल होने के कारण बहनों ने दोपहर बाद अपने भाइयों की कलाई में रक्षासूत्र बांधी । बहनों ने भाइयों को रोली चन्दन लगाते हुये दीप प्रज्वलित कर रक्षा सूत्र बांध कर मिठाई खिलाई और आषीर्वाद प्राप्त किया । वही भाइयों ने भी अपनी बहनों की रक्षा का प्रण लेते हुये आषीर्वाद दिया । इस त्यौहार पर भाइयों ने भी अपनी बहनों को उपहार स्वरुप कुछ सामान देते हैं । यह त्यौहार भाई एवं बहनों के अटूट सम्बंधों को भी दर्षाता है । क्षेत्र के बाजारों में मिठाई तथा रक्षाबंधन की दूकाने सजी और महिलाएं एवं युवतियों ने जमकर खरीदारी की । यह त्यौहार बहुत ही धूम-धूम से मनाया जाता है ।

Related posts

Leave a Comment