बसपा के दर्ज़नों नेताओं ने समर्थकों संग सपा का दामन थामा

इलाहाबाद । समाजवादी पार्टी ज़िला कार्यालय जॉर्ज टाउन में सपा नेता सुभाष यादव कटका के नेतृत्व में बसपा के कद्दावर नेता जगदीश प्रसाद मौर्य ने अपने दर्जनों समर्थकों संग समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया । सपा जिलाध्यक्ष योगेश चंद्र यादव  ने जगदीश प्रसाद मौर्य और उनके समर्थकों को समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाई और माला पहनाकर स्वागत किया । सपा जिलाध्यक्ष ने बसपा छोड़कर सपा में आये जगदीश प्रसाद मौर्य को सपा ज़िला सचिव का मनोनयन पत्र सौंपा । जिलाध्यक्ष योगेश चंद्र यादव ने कहा की आप लोगों के आने से समाजवादी पार्टी को मजबूती मिलेगी और भाजपा की इस सांप्रदायिक शक्ति से लड़ाई लड़ने में आसानी होगी । वहीं जगदीश मौर्य ने कहा की बसपा अपना मकसद भूल चुकी है अब वो भाजपा के तर्ज पर चल रही है जिस कारण हम लोगों का अब बसपा से मोहभंग चुका है अब समाजवादी पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जिसकी विचारधारा हमें पसंद आती है इसीलिए हम लोगों ने निर्णय लिया की अब समाजवादी पार्टी की सरकार बनानी है और भाजपा को जड़ से उखाड़ फेकना है । जगदीश प्रसाद मौर्य के साथ  बनवारी लाल एडवोकेट , पवन कुमार कुशवाहा , कोमल कुशवाहा, मोहन लाल मौर्य , मोहम्मद शमी उर्फ़ जुगनू , मोहम्मद मफ़न आदि लोगों ने सपा की सदस्यता ली। इस दौरान नाटे चौधरी , अधिवक्ता राकेश , विजय मुन्ना, बिट्टू भारतीया आदि लोग मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment