बसंत पंचमी पर माता पिता से हुआ बच्चो में अच्छे संस्कार सृजित करने का आह्वान

देश व समाज की सबसे बड़ी सेवा है बच्चों में अच्छे संस्कारों का सृजन करना – महात्यागी
अष्टोत्तर शत परायण श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ महोत्सव में धूमधाम से मनाई गई बसंत पंचमी
====================
पूर्वी दिल्ली : महामंडलेश्वर श्री राम गोविन्द दास महात्यागी जी महाराज ” के सानिध्य एवम सिद्ध पीठ श्री सीताराम संत सेवा मंदिर के संयोजन में ” श्री कृष्ण जन्म भूमि की मुक्ति ” व धर्म प्रेमी श्रद्धालुओं के कल्याणार्थ एजीसीआर एनक्लेव ( कड़कड़डूमा कोर्ट के सामने ) में 10 फरवरी से चल रहे आठ दिवसीय ” अष्टोत्तर शत परायण श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ महोत्सव ” में बसंत पंचमी का पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
                      इस अवसर पर आयोजित हुई सरस्वती पूजा के मौके पर महंत श्री दीन बन्धु दास महात्यागी जी महाराज, महंत श्री शिव चरण दास महात्यागी जी महाराज , सखी बाबा , यज्ञ आचार्य श्री शशिभूषण शास्त्री जी , समाज सेवी रजनीश गुप्ता , राजीव शर्मा , गणेश बड़डे, राजेश शर्मा , विक्की आहूजा , सुशील गुप्ता , एस बी शर्मा , मनमोहन शर्मा , राकेश शर्मा , आर एस दुआ , विपिन जैन  व अनु मलिक सहित भारी तादाद में स्कूली विद्यार्थी और भागवत प्रेमी मौजूद रहे । इसी दौरान विधायक एस के बग्गा और पूर्व पार्षद चौ प्रेम कुमार द्वारा भी सरस्वती पूजन किया गया ।
                    महामंडलेश्वर श्री राम गोविन्द दास महात्यागी जी महाराज ने इस अवसर पर बसंत पंचमी को प्रकृति व परमेश्वर के मिलन के साथ साथ ज्ञान चेतना के महा पर्व की संज्ञा देते हुए आह्वान किया कि विद्यार्थी आज के दिन मां सरस्वती की आराधना करने और माता पिता अपने बच्चों में अच्छे संस्कारो को सृजित करने का संकल्प ले क्योंकि वर्तमान कलि काल में यही राष्ट्र व समाज की सबसे बडी सेवा है ।
                  उन्होंने यह भी बताया कि ज्ञान की देवी मां सरस्वती की भारतवंसियो पर असीम कृपा का ही प्रताप है कि आज के दिन दुबई जैसे मुस्लिम देश में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वामी नारायण मंदिर का उदघाटन कर रहे हैं । ज्ञात रहे मां सरस्वती की ही अनुकंपा का प्रताप है कि भारतीय मूल का ब्रिटेन में प्रधानमंत्री है तो कनाडा सहित विश्व के दर्जनों देशों में अनेकों भारतीय मूल के लोग भारत का परचम लहरा रहे हैं

Related posts

Leave a Comment