बसंत पंचमी पर बच्चों से जरूर कराएं ये उपाय, हर क्षेत्र में मिल सकती है सफलता

हिंदू धर्म में बसंत पंचमी का त्योहार विशेष महत्व रखता है। इस दिन मां सरस्वती का प्राकट्स दिवस मनाया जाता है। इस बार 02 फरवरी 2025 को बसंत पंचमी का पर्व मनाया जा रहा है। धार्मिक शास्त्र के मुताबिक यह दिन कला, शिक्षा और बुद्धि के क्षेत्र में उन्नति के लिए बेहद शुभ माना जाता है। इस दिन मां सरस्वती की विधि-विधान से पूजा की जाती है। वहीं बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा करने के साथ ही बच्चों से भी कुछ विशेष उपाय कराने चाहिए। इससे बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में सफलता और प्रगति मिल सकती है।ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको करने से बच्चों की बुद्धि तेज होती है। वह शिक्षा के क्षेत्र में तरक्की कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में…

बच्चों से बसंत पंचमी पर जरूर कराएं ये उपाय

बच्चों से कराएं मां सरस्वती की पूजा

बसंत पंचमी के दिन बच्चों से विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अवश्य कराएं। पूजा के दौरान बच्चे से मां सरस्वती को पीले फल-फूल और केसर आदि अर्पित कराएं। इसके अलावा मां सरस्वती को मीठे पीले चावल का भोग लगाएं। इस उपाय को करने से विद्या और ज्ञान की देवी मां सरस्वती प्रसन्न होती हैं। इससे मां सरस्वती प्रसन्न होकर बच्चे को मानसिक विकास का आशीर्वाद देती हैं।

बच्चों से कराएं इन मंत्रों का जाप

बसंत पंचमी के खास दिन पर बच्चों को पूजा के दौरान मां सरस्वती को सफेद चंदन अर्पित करने के बाद ‘ऊँ ऐं सरस्वत्यै नम:’ मंत्र का 108 बार जाप कराना चाहिए। इस उपाय को करने से शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलती है। वहीं जिन बच्चों की पढ़ाई में बाधा आ रही हैं उन्हें इस मंत्र के प्रभाव से दिक्कतें दूर हो सकती हैं। इससे तरक्की के रास्ते खुलने लगते हैं।

शिक्षा सामग्री कराएं दान

बसंत पंचमी के मौके पर बच्चों से शिक्षा से संबंधित वस्तुएं जैसे- पेन, कॉपी, किताब आदि चीजें जरूरतमंदों को दान कराएं। वहीं बच्चे मां सरस्वती के चरणों में किताबें और पेन आदि अर्पित करें। फिर इनको जरूरतमंद छात्रों को दान करें। इस उपाय को करने से बच्चे में दान संस्कार विकसित होता है और वाणी दोष भी दूर होता है। साथ ही इससे बच्चे की स्मरण शक्ति भी बढ़ती है और बच्चे की बुद्धि तेज हो सकती है। इस उपाय को करने से बच्चों का मन आध्यात्म की तरफ अग्रसर होता है।

Related posts

Leave a Comment