बलिया में धीरेंद्र प्रताप सीजेएम की कोर्ट में पेश, विधायक सुरेंद्र सिंह ने रुकवाया घर ध्वसतीकरण

कोटे की दुकान में आवंटन की प्रक्रिया के दौरान बवाल के बाद फायरिंग में एक व्यकित की मौत के प्रकरण का मुख्य आरोपित धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ डब्लू चार दिन बाद उत्तर प्रदेश एसटीएफ की गिरफ्त में आ गया। रविवार को लखनऊ में धीरेंद्र को गिरफ्तार करने वाली एसटीएफ देर शाम बलिया कोतवाली पहुंची। उसको कोतवाली की हवालात में बंद किया गया।

चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के सामने होगी पेशी 

धीरेंद्र प्रताप सिंह को बलिया में चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट रमेश कुशवाहा की कोर्ट में पेश किया गया है। फायरिंग प्रकरण में कोर्ट में सुनवाई होगी। बलिया में मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह को कड़ी सुरक्षा में कोर्ट में लाया गया है। इससे पहले धीरेंद्र प्रताप सिंह का पुलिस लाइन में मेडिकल कराया गया। जहां से कोतवाली में पेश करने के बाद पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में उसको लेकर कोर्ट पहुंची है। धीरेंद्र प्रताप सिंह की बलिया कोर्ट में चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के सामने पेशी होगी। पुलिस लाइन में मेडिकल के बाद फिर उसको थाना कोतवाली की हवालात में लाया गया। उधर देर रात धीरेंद्र के मकान की ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया का बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह ने कड़ा विरोध किया, जिसके कारण जेसीबी लेकर ध्वस्तीकरण दस्ता लौट गया।लखनऊ में रविवार को गिरफ्तार करने के बाद एसटीएफ धीरेंद्र प्रताप सिंह को सड़क मार्ग से सुरक्षा -व्यवस्था के बीच कोतवाली पहुंची। पुलिस उप महानिरीक्षक सुभाष चंद दुबे व पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ की मौजूदगी में धीरेंद्र को हवालात में बंद किया गया। आज धीरेंद्र की कोर्ट में पेशी होगी। कल धीरेंद्र के आगमन के दौरान पूरा कोतवाली परिसर पुलिस छावनी में तब्दील रहा। धीरेंद्र के बलिया आने की सूचना न्यूज चैनल और सोशल मीडिया के माध्यम से काफी लोगों को मिल चुकी थी। इसी कारण कोतवाली में काफी संख्या में लोग पहुंच गए थे।

Related posts

Leave a Comment