बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें आलिया भट्ट का नाम जरुर शामिल होगा। अपनी कमाल की एक्टिंग को लेकर आलिया काफी मशहूर हैं।इतना ही नहीं ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ एक्ट्रेस अपनी बेबाक खूबसूरती को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। इस बीच आलिया की लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। आलिया की ये फोटो उनके लेटेस्ट फोटोशूट के दौरान की हैं।फिल्मों में अपनी शानदार अदाकारी और रियल लाइफ में ब्यूटी की वजह आलिया भट्ट आए दिन लाइमलाइट का हिस्सा बनी रहती हैं। इस बीच आलिया ने एक लेटेस्ट फोटोशूट कराया है। इस फोटोशूट की कमाल की तस्वीरों को आलिया ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है।
इन फोटो में ये साफ देखा जा सकता है कि अपने कातिलाना हुस्न के जरिए आलिया फैंस के दिलों पर बिजलियां गिराने का काम कर रही हैं। इतना ही नहीं इठलाती बलखाती एक्ट्रेस की अदाएं भी इन फोटो में चार चांद लगाने का काम कर रही हैं।
अलग-अलग स्टाइलिश आउटफीट में आलिया का लुक हद से ज्यादा गॉर्जियल लग रहा है, जिसकी वजह से आलिया की ये फोटो फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गई हैं। आलम ये है कि आलिया भट्ट की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। फैंस आलिया की इन फोटो जमकर लाइक और कमेंट कर रहें हैं।
हाल ही में आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म ‘जिगरा’ का एलान हुआ है। बॉलीवुड फिल्म निर्माता करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन बैनर तले आलिया की ये आने वाली फिल्म बन रही है। कुछ दिन पहले आलिया ने जिगरा की शूटिंग को भी शुरू कर दिया है,
जिसकी तस्वीरों को आलिया ने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। आलिया की ये मूवी 27 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।