प्रयागराज । जोन 4 के अंतर्गत स्मार्ट सिटी से पार्क का टेंडर कराया गया उसमें नई बस्ती कीडगंज स्थित दिलीप जायसवाल पार्क एवं हलवाई धर्म शाला के सामने दुर्गा पूजा पार्क शामिल है पार्षद किरण जायसवाल ने अथक प्रयास से 2 साल पहले दुर्गा पूजा पार्क को बनवाया था परंतु नगर निगम के स्मार्ट सिटी विभाग ने बने हुए पार्क को भी अपने स्टीमेट में ले लिया स्मार्ट सिटी के ठेकेदार ने दुर्गा पूजा पार्क के प्लास्टर को डैमेज कर दिया नया प्लास्टर करने की कोशिश की जिसको क्षेत्रीय पार्षद किरन जायसवाल ने तत्काल कार्य को रुकवाया और फोटोग्राफी कर के महापौर गणेश केसरवानी एवं नगर आयुक्त चंद्र मोहन से शिकायत की जिस पर महापौर ने सख्त तेवर दिखाते हुए मुख्य अभियंता सतीश कुमार से स्मार्ट सिटी पार्क के टेंडर की फाइल लेकर उपलब्ध होने का निर्देश दिया है पार्षद ने बताया कि इसी तरह दिलीप जायसवाल पार्क का कुल एरिया 360 स्क्वायर मीटर है मात्र 20 स्क्वायर मीटर ही प्लास्टर डैमेज होगा परंतु इस पार्क में भी फर्जी भुगतान प्राप्त करने के लिए पूरे 360 स्क्वायर मीटर का नया प्लास्टर ले लिया गया है पिछले कुंभ मेला के दौरान नगर निगम के सभी पार्क बनाए गए फिर भी जोन 4 के पार्कों का स्मार्ट सिटी के द्वारा डेढ़ करोड़ रुपए का टेंडर कराया जाना आर्थिक अपराध है इसमें स्मार्ट सिटी के अधिकारियों अभियंताओं की भूमिका की एसआईटी द्वारा जांच होनी चाहिए !
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...