‘बतौर एक्टर ऐसे मौके ज्यादा नहीं मिलते हैं, लेकिन मुझे​ मिला’ : अवंतिका दसानी

अभिनेत्री भाग्यश्री की बेटी अवंतिका दसानी 18 फरवरी से जी5 पर रिलीज हो रही वेब सीरीज ‘मिथ्या’ से अभिनय में कदम रख रही हैं। उनसे बातचीत…

अपने डेब्यू प्रोजेक्ट को किस तरह देखती हैं?

निर्देशक रोहन सिप्पी, प्रोड्यूसर गोल्डी बहल, सह कलाकार हुमा कुरैशी और रजित कपूर के साथ काम करने को लेकर मैं बहुत उत्साहित थी। शो में रिया का किरदार एक न्यूकमर के लिए बहुत ही गैरपारंपरिक किरदार है। यह बहुत कांप्लेक्स किरदार है, जिसमें कई पहलू हैं। जब भी वह स्क्रीन पर आती है तो पूरे प्लाट को हिला देती है। अंदर से इमोशनल है, लेकिन वह किसी को भी टक्कर दे सकती है।अगर जो सब लोग कर रहे हैं, वही मैं भी करूं तो इंडस्ट्री में मैं खुद की पहचान कैसे बनाऊंगी। बतौर एक्टर ऐसे मौके ज्यादा नहीं मिलते हैं, लेकिन मुझे मेरे पहले ही शो में वह मौका मिला। बतौर एक्टर मैं अपने करियर में जितने प्रयोग कर सकती हूं, मुझे वो सब करने हैं।स्कूल के दिनों में मुझे क्रिएटिव चीजों में बहुत दिलचस्पी थी। मेरे लिए हो या भाई के लिए, हमारे परिवार में शिक्षा को बहुत महत्व दिया जाता है। लंदन से बिजनेस और मार्केटिंग की पढ़ाई करने के बाद मैंने अलग-अलग जगहों पर काम भी किया, लेकिन किसी भी काम में मुझे खुशी नहीं मिली। कहीं भी ये नहीं लगा कि पूरी जिंदगी मैं ये कर सकती हूं। भाई को देखकर एक्टिंग में मेरी दिलचस्पी भी बढ़ रही थी। उन्होंने मुझे एक्टिंग वर्कशाप करने का सुझाव दिया। वर्कशाप के दौरान मुझे बहुत खुशी मिली, मुझे पहले ही दिन यह पता चल गया था कि जिंदगी में मुझे यही करना है। मैंने पिछले साल जुलाई-अगस्त में दो-तीन शो के आडिशन दिए थे। इस शो में चुने जाने के बाद मैंने मम्मी को जाकर बताया कि मुझे काम मिल गया।

Related posts

Leave a Comment