बड़ौदा यूपी बैंक में ग्राहक गोष्ठी और किसान चौपाल आयोजित.

नारीबारी प्रयागराज से प्रमोदबाबू झा., बड़ौदा यूपी बैंक नारीबारी में किसान/ग्राहक गोष्ठी चौपाल का आयोजन कर समस्यायों का समाधान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन शाखा प्रबंधक धीरेन्द्र श्रीवास्तव ने करते हुए ग्रीन एनर्जी, पौध रोपण,जनधन खाता, वृद्धा, विकलांग, विधवा पेंशन, किसान क्रेडिट कार्ड, एनपीए खातों के सुधार सहित कई बचत योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय कार्यालय के शांतनु शुक्ल ने एनपीए खातों में सुधार कर अपना सिविल सुधारने की अपील किया। उक्त अवसर पर प्रमुख रुप से फील्ड ऑफिसर गरिमा सिंह,वरिष्ठ पत्रकार लालचंद  शुक्ल के अलावा ,ग्राम प्रधान जरखोरी  विशंभर मिश्र,भाजपा नेता  धर्मराज पाल,  प्रधान प्रतिनिधि फुलतारा सूबेदार सिंह, शंकरगढ प्रधान संघ उपाध्यक्ष पृथ्वीराज साहू,छतरगढ प्रधान भारत निषाद. समरजीत यादव, मनोज श्रीवास्तव, रमाकांत पांडेय, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, राजकरण कुशवाहा सहित भारी तादाद मे लोग मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment