बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में बिजनेस मीट का आयोजन

फाफामऊ/ प्रयागराज।
बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की फाफामऊ शाखा में शुक्रवार को बिजनेस मीट का आयोजन किया गया शाखा फाफामऊ में रीजनल मैनेजर जे एस राय की अध्यक्षता में उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया शाखा प्रबंधक सुशील कुमार सिंह द्वारा रीजनल मैनेजर का स्वागत किया गया बैंक कर्मियों ने माल्यार्पण कर अपने रीजनल मैनेजर और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय व्यापारी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल का जोरदार स्वागत किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि यह बैंक सभी लोगों की आकांक्षाओं पर हमेशा खरा उतरा है खास का व्यापारी वर्ग की सुविधाओं को ध्यान में रखकर बैंक ने अपनी योजनाओं से सभी को लाभान्वित किया है रीजनल मैनेजर जे एस राय ने कार्यक्रम मौजूद ग्राहकों और व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण बैंक लगातार अपनी सुविधाओं में बढ़ोतरी कर रहा है चाहे वह लोन देने की योजना हो चाहे लोगों को घर बैठे बैंकिंग सुविधा देने की योजना हो या फिर ग्राहकों की कोई भी समस्या हो बैंक ने आगे बढ़कर सभी समस्याओं का निदान करने का पूरा प्रयास किया है कई ऋण योजनाओं की जानकारी देते हुए रीजनल मैनेजर ने कहा कि बैंक द्वारा कम से कम समय में लोगों को सुविधा देने का प्रयास किया है जिससे लोगों की यह भ्रांति गलत साबित हुई कि अन्य राष्ट्रीय बैंकों की तुलना में ग्रामीण बैंक अच्छे स्तर पर काम नहीं कर पाते उन्होंने ग्राहकों और व्यापारियों से भी सहयोग करने की अपेक्षा की कार्यक्रम के अंत में शाखा प्रबंधक सुशील कुमार सिंह ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और बैंक की सभी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील भी की कार्यक्रम में बैंक कर्मी शशांक श्रीवास्तव तथा अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे आए हुए अन्य लोगों में रामजी केसरवानी संजय जयसवाल आदि सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे तथा रीजनल मैनेजर से अपनी जिज्ञासाओं का उत्तर भी लिया।

Related posts

Leave a Comment