प्रयागराज । करनाईपुर,क्षेत्र में स्थित जयराम केसरवानी इंटर कॉलेज के प्रांगण में स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर शिव प्रसाद केसरवानी द्वारा 75 वें गणतंत्र दिवस के दिन झंडा फहराकर बच्चों एवं पूरे स्टाफ द्वारा राष्ट्रगीत गाकर खुशी मनाई गई। इसी क्रम में शांति देवी इंटरमीडिएट कॉलेज रेवारी छाता में कॉलेज की प्रधानाचार्या मनोरमा देवी द्वारा झंडा फहराया गया और बच्चों ने राष्ट्रगान तथा मनोहरी गीतों को प्रस्तुत किया। इसी क्रम में सी एम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेवादा सिकंदरा में विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर पी सी पाल ने तिरंगा फहराते हुए विद्यालय के स्टाफ संघ बच्चों को गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर मिठाई बात कर शुभकामनाएं दी। इसी प्रकार आर एस आनंद संस्कार हुबराजी इंटरमीडिएट कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर राम सजीवन मौर्य ने ध्वजारोहण किया।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...