बड़े धूमधाम से मनाया गया रोग हरण हनुमान उत्सव

प्रयागराज । प्रतिष्ठानपुरी झूंसी में देवराहा बाबा आश्रम में भगवान रोग हरण हनुमानजी का महाउत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया।हरिद्वार अयोध्या के बड़े बड़े सन्त महात्मा का आगमन हुआ। जिसमें सतुआ बाबा के साथ आये गाड़ी के काफिले को देख लोग आश्चर्यचकित हो गये। हनुमानजी का भब्य दिब्य सुन्दर ऋंगार को देखने सारा गांव एवं शहर के लोग उमड़ पड़े। भब्य आरती, सुन्दर काण्ड पाठ, भजन सम्राट रत्नेश दुबे के भजनों पर लोग नाचने लगे।ऐसा लग रहा था सभी देवी देवता के रूप में इतने सन्तों का आगमन हुआ। देर रात तक विशाल भंडारा चलता रहा । स्वामी राम दास महराज ने सभी आगन्तुको का स्वागत किया ।  प्रतिष्ठानपुरी ऐसी लग रही थी जैसे एक अद्भुत उर्जा का भक्तों में संचार हुआ। रोग हरण हनुमान के उत्सव का 9 दिन तक चलने वाले अखण्ड सीताराम संकीर्तन का भक्तों में काफी उत्साह दिखा। दर्शन करने की सन्त महात्माओं के आशिर्वाद के लिये लोग लाइन लगाये दिखे। वहीं झूंसी के सभासद और महापौर ने अपने दल बल के साथ पहुंच कर दर्शन कर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस भब्य महाउत्सव में शहर के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। बाहर से आये सन्त महात्माओं के स्वागत के लिये दुकानजी मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment