बड़े काम की हैं यह सरकारी Apps, आप भी कर लें डाउनलोड तो नहीं होगी परेशानी

स्मार्टफोन्स के बढ़ते उपयोग की वजह से इन दिनों हर चीज से जुड़ी एप्स आने लगी हैं और इन्हीं के कारण यूजर्स का काम आसान हो गया है। इन एप्स में सरकारी एप भी हैं जो यूजर का काम आसान करने के लिहाज से बनाई गई हैं। देश के अलग-अलग मंत्रालयों द्वारा यह एप्स लॉन्च की जा चुकी हैं जो कईं बार आपको वो काम घर बैठे कर देती है जिनके लिए आपको घंटों सरकारी दफ्तरों में परेशान होना पड़ता था। आईए आज आपको इन्हीं एप्स के बारे में बताते हैं जो आपके बड़े काम आती हैं और आपके स्मार्टफोन में होना ही चाहिए।यह ऐप महिला सुरक्षा के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से बनाई गई है और इस ऐप की मदद से महिलएं किसी भी विपरित परिस्थिति में तत्काल अपने परिजनों और पुलिस को सिर्फ एक बटन दबाकर सूचना भेज सकती हैं।

Digi Locker ऐसी ऐप है जो आपके सारे डॉक्यूमेंट्स सुरक्षित रखती है और इसे भी केंद्र सरकार द्वारा लॉन्च किया गया है। इस ऐप में रखे आपके कागजात सुरक्षित होने के साथ कहीं भी एक्सेस करने लायक होते हैं।

mParivahan

यह ऐप आपको ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन से जुड़ी चीजों में दद करेगी। इसे भी सरकार ने लन्च किया है और प्लेस स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड की जा सकती है।

mPassport

विदेश मंत्रालय द्वारा लॉन्च की गई इस ऐप की मदद से आप अपने पासपोर्ट के लिए घर बैठे अप्लाय कर सकते हैं। साथ ही इसमें यूजर अपनी पासपोर्ट एप्लीकेशन को भी ट्रैक कर सकता है।

UMANG

कईं एप्स के लिए एग्रीगेटर की तरह काम करने वाली यह ऐप काफी काम की है। इस ऐप को डाउनलोड करने से आपको लगभग हर सरकारी ऐप का एक्सेस आसानी से मिल जाएगा।

Consumer app

यह ऐप देश के उपभोक्ता मंत्रालय द्वारा लॉन्च की गई है और इसकी मदद से आप एक उपभोक्ता के रूप में किसी भी उत्पाद से नाखुश होने पर उसकी शिकायत कर सकते हैं।

IRCTC

भारतीय रेल मंत्रालय की यह ऐप IRCTC आपको ट्रेन टिकट बुक करने के साथ ही कैंसलेशन और सीट की जानकारी भी देती है। यह ऐप ट्रेन से यात्रा करने वालों के बड़े काम की है।

UTS

जो लोग अनारक्षित टिकट पर ट्रेन में यात्रा करते हैं उनके लिए यह ऐप बड़ी काम की है। इस ऐप की मदद से आप घर बैठे अपना टिकट बुक कर सकते हैं और यात्रा कर सकते हैं।

Aykar Setu

आयकर विभाग द्वारा लॉन्च की गई इस ऐप की मदद से आपको इनकम टैक्स रिटर्न भरने में बड़ी मदद मिलती है। इसके साथ ही आप इसके माध्यम से पैन कार्ड के लिए भी अप्लाय कर सकते हैं।

BHIM

भीम ऐप के बारे में सभी जानते हैं और इन दिनों तो इसी पर आधारित कईं एप्स बाजार में आ गई हैं। बिना झंझट के पैसे ट्रांसफर करने और और पेमेंट करने में यह काफी मददगार होती है।

My Speed

TRAI की इस ऐप की मदद से यूजर को उसके मोबाइल ऑपरेटर द्वारा दी जा रही इंटरनेट स्पीड की जानकारी मिल जाती है। यह बता देती है कि जिस स्पीड का पैसा आपसे लिया जा रहा है वो आपको मिलती भी है या नहीं।

mKavach

यह ऐप सी-डैक हैदराबाद द्वारा बनाई गई है और आपके फोन को मालवेयर और दूसरे वायरल के खतरों से बचाने का काम करती है।

इनके अलावा प्ले स्टोर पर और भी कईं सारी ऐसी एप्स हैं जो हर व्यक्ति के काम की नहीं हैं लेकिन प्रोफेशन और जरूरत के अनुसार उपयोग की जा सकती हैं। मसलन योगा ऐप, खेलो इंडिया ऐप, किसानों के लिए कृषि किसान ऐप, वॉलेंटरी काम करने वालों के लिए डीजी सेवक, विदेशों में बसे लोगों के लिए मदद ऐप आदि शामिल हैं जो बड़े काम की हैं।

Related posts

Leave a Comment