बजहा मिश्रान गांव मे जमीनी विवाद मे चली गोलियां, गोली लगने से युवक हुआ घायल

सैदाबाद। हंडिया के बजहां मिश्रान गांव मे जमीनी विवाद मे एक पक्ष के लोगो द्वारा नौ राउंड फायरिंग की गई। गोली पैर मे लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुची पुलिस आरोपियो की धर पकड़ मे जुट गई है।
बजहा मिश्रान के मजरे घीसापुर गांव निवासी अनिल शुक्ला व संजय शुक्ला पड़ोसी है। दोनो के बीच घर के पास स्थित जमीन को लेकर बीते काफी समय से विवाद चल रहा है।बुधवार सुबह संजय के चचेरे भाई धनंजय बाइक से प्रयागराज के लिये जा रहे थे।घर से कुछ दूरी पर रास्ते मे पुराने विवाद को लेकर धनंजय व अनिल पक्ष के छोटकऊ व बड़कऊ के बीच कहासुनी हो गई। जानकारी होने पर अनिल पक्ष के डब्बू शुक्ला, शशिकांत, छोटकउ, बडकऊ,सक्षम, विपुल,छोटू, सार्थक,रज्जन, सज्जन, नितिन जितिन सभी दो रायफल ,बंदूक व अवैध असलहे के साथ घर पर चढ़ आये। ग्रामीणो ने बताया कि कई राउंड गोलियां चलाई गई। घर पर पथ्थर बाजी की गई जिसके चलते घर मे रखी बाइक टूट गई। घटना मे संजय पक्ष के रविशंकर, शुभम शुक्ला, धनंजय शुक्ला व सत्तर वर्षीय बुजुर्ग महिला को छोटे है। गोली पैर मे लगने से शिवम शुक्ला घायल है। जिसका इलाज शहर के एक निजी अस्पताल मे चल रहा है। पीड़ितो ने आरोप लगाया कि घर मे घुसकर सामानों की तोड़फोड़ की गई है। मौके पर पहुचे एस पी गंगापार अभिषेक अग्रवाल ने ग्रामीणो से जानकरी ली। किसी भी अप्रिय घटना से निबटने के लिये पुलिस बल तैनात किया गया है।

Related posts

Leave a Comment