प्रयागराज । जगत तारन गर्ल्स डिग्री कालेज में मंगलवार को रवींद्र जयंती मनाई गई। महाविद्यालय की छात्राओं ने रवींद्र नाथ टैगोर द्वारा रचित चुनिंदा गीतों का गायन कर नमन किया। आयोजन की शुरुआत प्राचार्य प्रो. आशिमा घोष ने की। उन्होंने कहा, गुरुदेव विलक्षण प्रतिभा के धनी थे। समस्त विषयों पर उनका प्रभुत्व प्राप्त था। डा. सुषमा श्रीवास्तव ने भी विचार रखे। इस दौरान छात्रा आभा लक्ष्मी सिंह ने अंग्रेजी में व्हेयर द माइंड इस विदाआउट फीयर का पाठ किया। इस मौके पर डा. अंकिता चतुर्वेदी, संगीता सहगल, डा. नम्रता देब, आद्या शर्मा, सृष्टि राय, रिया केसरवानी इशिता सोनी आदि मौजूद रहीं। उधर, जगत तारन गोल्डेन जुबिली स्कूल में विशेष प्रार्थना सभा हुई। विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से उन्हें नमन किया। प्रधानाचार्य सुष्मिता कानूनगो ने गुरुदेव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आयोजन की शुरुआत की। कक्षा पांच के विद्यार्थी महर्षि मुखर्जी ने गुरुदेव के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। सिमरन गुप्ता ने भारतीय साहित्य में टैगोर के योगदान को बताया। कक्षा चार के विद्यार्थियों ने मेरा शीश नवा दो अपनी चरण धूल के तल में कविता का वाचन किया। कार्यक्रम में माधुरी श्रीवास्तव ने सहयोग दिया।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं... -
रेलवे सुरक्षा बल/प्रयागराज ने यात्रियों का सामान एवं मोबाइल चोरी करने वाले 03 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
रेलवे सुरक्षा बल रेल यात्रा को सुखद बनाने के साथ यात्रियों एवं उनके उनके समान की...