प्रयागराज। बच्चों के लिए काम कर रही संस्था कमला ग्राम विकास संस्थान एवं वाइस फ़ॉर चाईल्ड राईट्स ने शनिवार को हिंदुस्तानी एकेडमी सभागार में बाल अधिकारों के संरक्षण के लिए आवाज बुलंद की,इसमें न्यायमूर्ति विपिन दीक्षित ने समाज के हर वर्ग से हाशिये पर पड़े बच्चों के संरक्षण के साथ बच्चों का पोषण एवं शिक्षित करने के काम में हम सब अपनी जिम्मेदारी निभाए,पीठासीन अधिकारी श्रम न्यायालय लखनऊ बी के रॉय ने बाल श्रम के समस्याओ एवं इन बच्चों को समाज की मुख्यधारा में शामिल करने में होने वाली परेशानियों को रेखांकित किया ,युवा आयोग के पूर्व सदस्य योगेश शुक्ल ने बच्चों के अधिकार एवं समाज के हाशिये के लिए खड़े होने के लिए चाईल्ड लाइन रेलवे के निदेशक अजित सिंह के प्रयासों को सराहा ,बालकल्याण समिति के अध्यक्ष अखिलेश मिश्र,पूर्व सदस्य मोहम्मद हसन जैदी,सचिव देवेन्द्र प्रताप सिंह,डॉ श्लेष गौतम ने अपना सम्बोधन दिया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षाधिकारी राजू यादव,अतिथियों का स्वागत अजित सिंह ने किया।
*विशिष्ट जनों को बालमित्र सम्मान से सम्मानित किया गया*
किशोर न्यायबोर्ड की सदस्या शीला यादव,बालकल्याण समिति अध्यक्ष अखिलेश मिश्रा, सदस्य सुषमा शुक्ला, सुमन पाण्डेय, कार्यालय सहायक प्रियंका सेन,पूर्व सदस्य सीडब्ल्यूसी मो.हसन जैदी, रेलवे चाईल्ड लाईन कोऑर्डिनेटर सैयद मोहम्मद अनस,टीम सदस्य नितीश शुक्ला,अल कौसर सोसाइटी नाजिया नफीस,राजकीय पीजी कॉलेज नैनी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. इंदु प्रकाश सिंह,राजू यादव, चन्द्र मणि मिश्रा, सर्वेश पाण्डेय,गौरव द्विवेदी, अमित पाण्डेय,स्वदेश सेवा फाउंडेशन सचिन सिंह,विजय बहादुर कौशिक को बालमित्र सम्मान से सम्मानित किया गया।