प्रयागराज। खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र कार्यालय सुश्री प्रज्ञा सिंह ने नामांकन के महा अभियान की मुहिम के तहत व्यापक स्तर पर शहरी क्षेत्र के मोहल्लों में
सफल बनाने के लिए सभी एआरपी, नगरक्षेत्र व शिक्षक संकुल की आनलाइन समीक्षा बैठक ली। उन्होने जिन विद्यालय मे नामांकन पिछले वर्ष की तुलना मे अभी भी कम है उन विद्यालयों का लक्ष्य प्रति अध्यापक 10 बच्चों का कर दिया। नगरक्षेत्र मे ऐसे 20 विद्यालय है जिसमे यह स्थिति बनी हुई है। खंड शिक्षा अधिकारी ने यह स्पष्ट रूप से कहा गया कि यदि विद्यालय बच्चो का नामांकन नही कर पाते तो उन सभी से स्पष्टीकरण लेते हुए उन पर उचित कार्रवाई भी की जाएगी। नगरक्षेत्र के ऐसे विद्यालय जहां पिछले वर्ष की तुलना मे नामांकन धनात्मक है वहां के लिए प्रति अध्यापक 5 बच्चो का लक्ष्य निर्धारित किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी सुश्री प्रज्ञा सिंह ने अभियान का नेतृत्व करते हुए स्लम एरिया में ,मलिन बस्ती मे जाकर के लोगों से बातें की और नामांकन के लिए प्रेरित किया। इस अभियान को सफल बनाने हेतु नगरक्षेत्र के चारों एआरपी अनुरागिनी सिंह, अजय कुमार, अनीता सोनकर व अशोक कुमार व समस्त शिक्षक संकुल ने टीम लीडर की तरह कार्य करते हुए समस्त शिक्षक शिक्षिकाओ के साथ अलग अलग क्षेत्रों मे जाकर विद्यालय मे नामांकन बढ़ाने हेतु अभियान मे भाग लिया और जनमानस को प्रोत्साहित किया। खंड शिक्षा अधिकारी प्रज्ञा सिंह के अनुसार आज एक दिवस में नगर में परिषदीय विद्यालयों में कुल नामांकन की संख्या 547 रहे जो पूर्व के एक सप्ताह के प्रति दिवस के नामांकन की 5 गुना है। शनिवार को भी युद्ध स्तर पर यह अभियान चलाया गया है ताकि कोई भी बच्चा नामांकन से छूटने ना पाए।