गुरूकुल माण्टेसरी स्कूल फाफामऊ में दो दिवसीय वार्षिक समारोह उत्सव संपन्न
प्रयागराज। गुरूकुल माण्टेसरी स्कूल शांतिपुरम प्रयागराज का दो दिवसीय 13वां वार्षिक समारोह ‘उत्सव’ का समापन बड़े धूमधाम से आज हुआ। उत्सव में एनसीसी के कैडेट्स तथा स्काउड गाइड के छात्रों ने मुख्य अतिथि प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) के उपाध्यक्ष अरविन्द सिंह चौहान का गार्ड ऑफ ऑनर किया।विद्यालय के चेयरमैन पूर्व डीआईजी कृपा शंकर सिंह , प्रबंधक श्रीमती प्रमिला सिंह, निदेशक वीरेन्द्र सिंह,शं और सह निदेशक ऋतिज विक्रम सिंह ने पीडीए वीसी को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत एवं अभिनन्दन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पीडीए वीसी अरविंद चौहान ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। संगीत शिक्षकों के मार्गदर्शन में छात्रों ने सरस्वती वन्दना, गणेश वन्दना, विद्यालय गीत तथा स्वागत गीत की बहुत ही मनोहारी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व डीआईजी और विधालय के चेयरमैन कृपा शंकर सिंह ने किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अमिता मिश्रा ने विद्यालय की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसमें शैक्षणिक एवं सहपाठ्यचर्चा गतिविधियों में विद्यालय की उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया था। एक ओर कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण एक भारत श्रेष्ठ भारत नृत्य, कठपुतली नृत्य, बाल गोपाल श्रीकृष्ण के ब्रह्मस्वरूप, स्मृति शेष नीरजा भानुप की वीरता को प्रदर्शित करने वाले नृत्य ‘जीते हैं चल, चंद्रयान एक मिशन, हिन्दुस्तान तुझे सलाम, अतीत से वर्तमान तक के सफर को दर्शाता नृत्य पैट्रो टू मेट्रो इत्यादि सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किए। वहीं दूसरी ओर सुप्रसिद्ध साहित्यकार भीष्म साहनी की कहानी चीफ की दावत, राष्ट्रीय शिक्षा नीति तथा चाणक्य द किंग मेकर की सुन्दर नाट्य प्रस्तुति आकर्षण का मुख्य केन्द्र रही। बच्चों द्वारा प्रस्तुत हास्य प्रस्तुति हंसी के गोलगप्पे का लोगों ने खूब आनंद उठाया। इसके साथ ही एटीएल (अटल टिंकरिंग लैब) के छात्रों ने अपने द्वारा बनाए गए आधुनिकतम रोबोटिक्स का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि पीडीए वीसी अरविंद चौहान ने शैक्षणिक एवं सह-पाठ्यक्रमी गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों और शिक्षकों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि पीडीए वीसी ने अपने भाषण में सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा प्रस्तुत किये गये नैतिक मूल्यों, आदर्शो तथा समसामयिक विषयों की सराहना की तथा विद्यालय परिवार को बधाई देते हुए उन्होंने छात्रों के अंदर नैतिक मूल्यों के विकास के लिए शिक्षकों तथा माता पिता की भूमिका को निर्दिष्ट किया तथा कहा कि बच्चों को रूचिकर शिक्षा देने के साथ ही उनके स्किल डेवलपमेंट पर भी फोकस करने पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने इंद्रधनुषी प्रस्तुतियों की खूब सराहना की। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार सुनील शुक्ला, वरिष्ठ शिक्षक नेता डा हरिप्रकाश यादव, डा ज्ञानप्रकाश सिंह, राजीव कुमार, उपेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्र, देवराज सिंह, सुरेन्द्र सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग थे।विधालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अमिता मिश्रा ने अतिथियों, अभिभावकों, शिक्षकों तथा सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बच्चों को शानदार प्रस्तुति के लिए प्रोत्साहित किया।