प्रयागराज। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा तीर्थराज प्रयाग के पावन क्षेत्र में निशुल्क प्याऊ केंद्र का भव्य उद्घाटन भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी के द्वारा किया गया इस अवसर पर उन्होंने कहा तीर्थराज प्रयाग में बाहर से आए हुए श्रद्धालुओं को तीर्थ यात्रियों को तथा क्षेत्र की जनता को निशुल्क प्याऊ केंद्र शुरू होने से सब को इसका लाभ मिलेगा उन्होंने आगे कहा कि भारत की सनातन संस्कृति हमेशा सेवा को ही सर्वोपरि धर्म माना है इसलिए वास्तव में सेवा ही धर्म है और इस धर्म का निर्वहन हर भारतीय को निभाना चाहिए
कार्यक्रम संयोजक माघ मेला प्राधिकरण सलाहकार समिति के सदस्य राजेश पाठक ने प्रयागराज सराहना की और कहा गणेश केसरवानी एक सच्चे समाज सेवक है और लोगों से इन से प्रेरणा लेनी चाहिए और आगे का की प्रयागराज में और प्याऊ केंद्र खुलेंगे इस अवसर पर उन्होंने आए हुए लोगों का स्वागत किया
भाजपा मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि प्याऊ का उद्घाटन हाईवे तीर्थ यात्रियों को गुड़ के साथ पानी पिलाकर उद्घाटन किया गया
कार्यक्रम में प्रमुख में राजेश केसरवानी भरत निषाद, उमेश मिश्रा , अनुपमा पांडे , भोला तिवारी मुकेश लारा , देवंती सिंह, यश विक्रम त्रिपाठी , चंदेल दुबे , अतुल जैन , मिंटू गुप्ता , विद्या देवी, अनिल केसरवानी , मालती केसरवानी , आकाश पांडे , हंसराज ,सोनू निषाद , विजय दुबे जी गोल्डी दुबे , सरस चंद श्रीवास्तव , तीर्थराज पांडे , गोलू शर्मा , बच्चा पाठक ,सत्यजीत सिंह , गब्बर निषाद , सत्य प्रकाश मिश्रा , राजेश तिवारी , मुन्ना सिंह , आदि उपस्थित रहे