फ्री कश्मीर पोस्टर के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, फिल्मी हस्तियां भी हुईं शामिल

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की हिंसा के खिलाफ यहां धरना प्रदर्शन के दौरान ‘फ्री कश्मीर’ के पोस्टर लहराये जाने के खिलाफ बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र में शिवसेना नीत सरकार के खिलाफ नारे लगाये और उनका साथ बॉलीवुड की कुछ हस्तियों ने भी दिया। विवाद उस समय शुरू हुआ था जब सोमवार को गेटवे ऑफ इंडिया पर जेएनयू हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन में महक मिर्जा प्रभु नामक युवती ‘फ्री कश्मीर’ लिखा पोस्टर दिखा रही थी।

लेखन से जुड़ी महक ने बाद में अपने इस कृत्य के लिए माफी मांग ली। हालांकि पुलिस ने मंगलवार को आईपीसी की धारा 153बी के तहत उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। राज्य में विपक्षी भाजपा ने ‘कश्मीर को आजाद करो’ वाले पोस्टर पर कड़ा ऐतराज जताया है। विवादास्पद बैनर पर विरोध जताते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं का एक समूह बुधवार को दादर स्थित वीर सावरकर स्मारक पर जमा हुआ और उन्होंने शिवसेना-कांग्रेस-राकांपा सरकार के खिलाफ नारे लगाये।इस दौरान भाजपा नेता सुधीर मुणगंतीवार और गोपाल शेट्टी तथा हिंदी फिल्म जगत से अभिनेत्री जूही चावला और अभिनेता दलीप ताहिल भी मौजूद थे। मुंबई भाजपा के उपाध्यक्ष अनिल ठाकुर ने पीटीआई से कहा, ‘‘कश्मीर हमारे देश का ताज है और वे कश्मीर को आजाद करने की मांग कैसे कर सकते हैं? कुछ लोग सीएए, एनआरसी और एनपीआर के नाम पर बेगुनाह लोगों को गुमराह कर रहे हैं। आज हम ‘फ्री कश्मीर’ के पोस्टर का विरोध करने आये हैं।’’ भाजपा की दक्षिण मध्य मुंबई जिला इकाई के अध्यक्ष राजेश शिरवडेकर ने कहा कि आपत्तिजनक पोस्टर लहराना पूर्व नियोजित कृत्य था।

Related posts

Leave a Comment