बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। इस सबके इतर सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं, जिसमें वह थोड़ी असहज नजर आ रही हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि अभिनेत्री कहीं से आ रही हैं, उसी दौरान उन्हें पैपराजी घेर लेते हैं और उनकी तस्वीरें क्लिक करने लगते हैं। अभिनेत्री के वहां पोज देते वक्त एक फैन भी अपनी तस्वीरें क्लिक करने के लिए जाह्नवी के करीब पहुंच जाता है। इस सबको देखकर अभिनेत्री थोड़ी असहज हो जाती हैं और उस फैन से दूरी बनाते हुए अपने पीछे रखे गमले को पकड़ लेती हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अभिनेत्री व्हाइट कलर का टॉप और शॉर्ट्स पहने दिखाई दे रही हैं।जाह्नवी कपूर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद फैंस अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं और फोटो क्लिक कराने वाले व्यक्ति को समझा रहे हैं, जबकि कुछ फैंस कमेंट करते हुए अभिनेत्री को बुरी-भली सुना रहे हैं।
बीते दिनों अभिनेत्री ने Galatta Plus को दिए इंटरव्यू में खुलासा करते हुए बताया था कि वो साउथ की फिल्मों में सुपरस्टार विजय सेतुपति और जूनियर एनटीआर के साथ काम करना चाहती हैं। इस इंटरव्यू में उन्होंने एक घटना का भी ज्रिक किया था।
इन फिल्मों में नजर आएंगी जाह्नवी कपूर
बात अगर जाह्नवी कपूर के वर्कफ्रंट की करें तो वो इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही की तैयारियों में जुटी हुई हैं। इस फिल्म में वो एक महिला क्रिकेटर की भूमिका में नजर आने वाले हैं, फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही में जाह्नवी के साथ अभिनेता राजकुमार राव भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे। इसके अलावा एक्ट्रेस नितेश के निर्देशन में बन रही फिल्म बवाल में अभिनेता वरुण धवन के साथ नजर आने वाली है। बीते साल दोनों लखनऊ में अपनी इस फिल्म के महत्वपूर्ण हिस्से को शूट किया था।