फूलपुर विधानसभा के विकास में कोई कसर नहीं छोडूंगा-दीपक पटेल

फूलपुर/प्रयागराज। बुधवार को फूलपुर विधासभा से भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल ने दर्जनों गांवों में कनेहटी, पतुलकी चौहान बस्ती,पतुलकी,वीरभानपुर, मैलहा,बाबूगंज,रामपुर उर्फ दौलतपुर, कालूपुर,फूलपुर कस्बा, श्री राम कथा स्थल आदि स्थानों पर लोगों से जनसंपर्क कर समर्थन व वोट मांगा इस दौरान दीपक पटेल ने कहा कि जो काम अन्य सरकार 70 सालों में नहीं कर पाई वो डबल इंजन की भाजपा सरकार ने 10 सालों में कर के दिखाया है भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास सबकी भागीदारी को सुनिश्चित करती है।अखिलेश यादव ने कल बयान दिया है कि ये सेमीफाइनल है इन्हें सेमी फाइनल से ही बाहर कर दीजिए कमल के फूल वाली बटन दबाकर भाजपा को वोट दें मुझे विधायक बनाए मै फूलपुर के विकास में कोई कसर नहीं छोडूंगा। मौके पर गिरिजाशंकर पांडेय, ब्लॉक प्रमुख बीपेंद्र पटेल, ब्लॉक प्रमुख शशांक मिश्रा,कमलेश पाल, राकेश शुक्ला, कमलाकांत मिश्रा, राम अधार बिंद चन्द्र भूषण तिवारी, अमर सिंह बड़कऊ सोनकर मदन लाल बिंद, उमेश तिवारी, गोलू सिंह,सुभाष पटेल,अविनाश सोनकर, रवीन्द्र पटेल,शेखर सिंह, आदि मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment