फूलपुर विधानसभा उप चुनाव को लेकर भाजपा जनों ने की बैठक

यागराज।फूलपुर विधान सभा उप चुनाव को लेकर सिविल लाइन स्थित भाजपा कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व प्रभारी मंत्री के साथ फूलपुर विधानसभा के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की बैठक आहूत की गई। उपचुनाव को लेकर फूलपुर के प्रभारी बनाए गए कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा कि बूथ मजबूती पर खास ध्यान देने की आवश्यकता है पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति कर ली जाए, बूथ अध्यक्ष, प्रभारी,बूथ प्रवासी सक्रिय रूप से काम करें, शक्ति केंद्रों में शक्ति केंद्र संयोजक व प्रभारी प्रवासी अपने अपने दायित्व को पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाए, मतदाता ही सर्वोच्च है मतदाता के हितों का पूरा ध्यान रखा जाये विपक्ष के भ्रामक प्रचार व उनके झूठ के भ्रमजाल को जानता कि बीच में दूर करें, हर हाल में चुनाव जीतना के लिए एकजुट होकर नई ऊर्जा के साथ कार्यकर्ता चुनाव की तैयारी में लग जाएं। काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि बूथ स्तर पर किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए संगठन को मजबूत बनाने को लेकर जिन बूथों पर कुछ कमियां हैं उनकी लिस्ट बनाकर उस पर खास रणनीति बनाकर उप चुनाव में उतरें उन्होंने फूलपुर लोकसभा चुनाव जीतने पर कार्यकर्ताओं को बधाई भी दी और कहा कि पूरे मनोयोग व उत्साह से हमे संगठन के लिए काम करना है मंडल स्तर पर जो भी कमियां है उन्हे दुरुस्त कर आगे बढ़ें। प्रदेश उपाध्यक्ष त्रयंबक त्रिपाठी ने कहा कि उप चुनाव में विपक्ष के झूठ को बेनकाब करते हुए जनता के बीच जाएं और केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों योजनाओं की जानकारी उन तक पहुंचाएं। गंगापार जिलाध्यक्ष कविता पटेल ने कहा कि फूलपुर विधानसभा में हम जीत दर्ज करेंगे लेकिन उसके लिए अभी से जुट जाना होगा। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष त्रयंबक त्रिपाठी,क्षेत्रीय महामंत्री शुशील त्रिपाठी, उपाध्यक्ष अमरनाथ यादव, उपाध्यक्ष निर्मला पासवान, जिला प्रभारी उत्तर मौर्या,सांसद फूलपुर प्रवीण पटेल, विधायक फाफामऊ गुरु प्रसाद मौर्य, एम एल सी सुरेंद्र चौधरी, महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र, अध्यक्ष गंगापार कविता पटेल, पूर्व विधायक प्रभा शंकर पांडेय, पूर्व जिलाध्यक्ष कन्हैया लाल पांडेय, अश्वनी द्विवेदी,दीपक पटेल, लक्ष्मी कांत उपाध्याय,मनोज निषाद, अशीष भारतीय,अमर जीत कुशवाहा,अनिरूद्ध पटेल, विमलेश पटेल,सौरभ सिंह, विजय पटेल, ब्रिजेश त्रिपाठी,उमेश तिवारी व विवेक मिश्र, निमिष खत्री, पवन गुप्ता, संगीता पटेल, योगेश मिश्रा, आनंद दुबे, अविनाश दुबे, राजेश गोंड, विक्रम जीत भदौरिया,संजय सिंह, नटवर लाल, प्रशांत शुक्ला, राकेश भारती, संजय श्रीवास्तव, रोहित जयसवाल, मनोज कुशवाहा, नवाब खान,पवन मिश्रा, गोलू सिंह,सहित पार्टी कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment