फूलपुर मे युवराज सिंह के नेतृत्व में भाजपाईयों ने दीपाक पटेल के समर्थन में किया संघन जनसंपर्क

प्रयागराज से प्रमोद बाबू झा। प्रयागराज के फूलपुर में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दीपक पटेल के समर्थन में भाजपा नैनी मंडल के मंत्री युवराज सिंह के नेतृत्व में भाजपाईयों ने फूलपुर क्षेत्र के अनेक गांवो में संघन जनसंपर्क किया और इस दौरान भाजपा नैनी मंडल केमंत्री युवराज सिंह ने एक भेट के दोरान  कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा जिस तरह से समाज के हर वर्ग को वगैर भेदभाव  शासन की सुविधाएं व विकास योजनाओं का लाभ दिया गया यह निश्चय ही सराहनीय है उन्होंने कहा की दीपक पटेल पूर्व विधायक करछना जो की वर्तमान में फूलपुर से भाजपा प्रत्याशी हैं उनकी माता श्रीमती केसरी देवी पटेल चार बार जिला पंचायत  अध्यक्ष बतौर जिले के लोगों की सेवा किया उसके साथ फूलपुर की सांसद रही ऐसे में निश्चय ही इस बर लोगों का रुझान भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल के समर्थन मे दिख रहा है वता दे कि  युवराज सिंह की टीम ने झूसी वन हरिहर महमूदाबाद   रहिमापुर  मे  लोगो से मिले इस दौरान प्रसिद्ध नारायण साजन भारतीय राम मिलन पासी पार्षद सहित अनेक लोगो ने जनसंपर्क के दौरान कहा की इस बार  दीपक पटेल की एतिहासिक जीत होगी उधर भाजपा प्रत्यशी दीपाक पटेल के केंद्रिय कार्यालय में राम सिंह बृजेश सिंह गुलाब सिंह प्रधान आईवी सिंह प्रेमनारायण  महेश भारतीय सहित भारी तादाद में  समर्थक लोग मौजूद रहे

Related posts

Leave a Comment