प्रयागराज । प्रयागराज रामलीला कमेटी वल्लभ महासंघ के संस्थापक भारतीय किसान यूनियन भानू के प्रदेश संरक्षक मेला प्राधिकरण के सलाहकार समिति के सदस्य प0 फूलचन्द दूबे की प्रथम पुन्य तिथि उनके निवास स्थान अल्लापुर में मनाई गई । उक्त अवसर पर टीकरमाफी स्वामी हरिचैतन्य ब्रम्हचारी, जगतगुरु स्वामी धर्माचार्य महराज,स्वामी ओमानन्द सरस्वती, स्वामी राधा माधव दास निम्बार्क आश्रम , देवरहा बाबा आश्रम के राम दास महाराज , स्वामी लक्ष्मण दास महामण्डलेश्वर टिना मा , जानकी दास जो सिद्ध बाबा हाईकोर्ट के न्यायमूर्ती नीरज तिवारी डा0 सुबोध जैन ,महापौर गणेश केशरवानी , विधायक हर्ष वर्धन बाजपेई सभी लोगो ने चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया और प0 फूल चन्द्र के व्यक्तित्व पर अपने मुखों से उनकी चर्चा की । रामलीला कमेटी महासंघ के सभी पदाधिकारी , किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव डाक्टर बी के सिंह के अलावा आए हुए सभी लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके द्रारा समाज में संगठन में किए सराहनीय कार्यो के प्रति लोगो ने अपने अपने विचार रखते हुए कहा ऐसे व्यक्तित्व के धनी फूलचन्द दूबे जो 11 वर्ष तक बी पी सी एल कम्पनी में लगातार यूनियन के अध्यक्ष रहे और बुराईयो के प्रति हमेशा लड़ाई लड़ते रहे । अ0 भा0 रामायण मेला के महामंत्री शम्भु नाथ त्रिपाठी अंशुल ने उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुये कहा ऐसे व्यक्तित्व के धनी फूलचन्द दूबे अपने कार्य के प्रती समाज के प्रति एक अच्छे व्यक्तित्व के लिए हमेशा याद किये जायेगे और आये हुये रामलीला महासंघ किसान यूनियन के लोगो ने दो दो मिनट उनके किये गये कार्य के प्रति बोलकर अपनी अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किए । उपस्थित लोगो में राम लीला महासंघ के अध्यक्ष दुर्गेश दूबे भगवान परशुराम सेवा ट्रस्ट के शम्भु नाथ त्रिपाठी अंशुल किसान यूनियन भानू के प्रदेश महासचिव डाक्टर बी के सिंह कान्यकुब्ज ब्राम्हण महासभा के महामंत्री सुधीर चन्द्र द्विवेदी भारतीय सांस्कृतिक परिषद के सतीश गुप्त यदुनाथ राम नरेश तिवारी पिण्डीवासा ब्राम्हण महासंघ के संदिप तिवारी बिजय गुप्ता कमलेश दूबे सत्या पाण्डेय उदय पाण्डेय गुड्डू शास्त्री ए डि सी राकेश तिवारी कुलवीर सिंह मृतुन्जय शुक्ला सिटि हास्पीटल के डा॰ए के सिंह मनोज गुप्ता गणेश श्रीवास्तव के अलावा शहर के सम्मानित गणमान्य वरिष्ट अधिकारी वरिष्ट समाजसेवी वरिष्ट पत्रकार के अलावा ट्रेड यूनियन के श्यासुरत पाण्डेय मंच का संचालन शम्भु नाथ त्रिपाठी अंशुल कर रहे थे I
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...