फुटपाथ व्यापारी एकता समिति के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण संपन्न

प्रयागराज। फुटपाथ व्यापारी एकता समिति का शपथ ग्रहण समारोह सिविल लाइन स्थित बी एस एन एल आफिस के पास सम्पन्न हुआ
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर उत्तरी के विधायक श्री हर्षवर्धन बाजपेयी का व्यापारी एकता समिति के प्रदेश अध्यक्ष श्री विजय गुप्ता व संस्था के मुख्य संरक्षक ने स्वागत किया।
फुटपाथ व्यापारी एकता समिति के अध्यक्ष के रूप में विकास अग्रहरि के साथ विमल गुप्ता महामन्त्री लीलावती पाण्डेय व कमलेश कुमार उपाध्यक्ष रुपेश यादव कोषाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों ने देश समाज राष्ट्र व व्यापारी हित में काम करने की शपथ ली।इस अवसर पर मुख्य अतिथि व विधायक श्री हर्षवर्धन बाजपेयी ने कहा कि फुटपाथ पर छोटी पूंजी से व्यापार करने वाले व्यापारी अनेकानेक संकटों से जूझते हुए समाज की सेवा करते हैं। इसलिए मैं इनके हितों के लिए सदैव तत्पर रहता हूँ।
समारोह में फुटपाथ व्यापारी एकता समिति प्रयागराज मुख्य संरक्षक श्री विजय गुप्ता ने कहा कि समाज में होने वाले धार्मिक व सामाजिक सेवा हेतु फुटपाथ पर बैठा व्यापारी आगे आकर तन मन धन से सहयोग करता है, किन्तु प्रशासन के समक्ष यह उपेक्षित व शोषित रहता है।इसलिए शासन को इनकी परेशानियों को दूर करने के लिए काम करना होगा।
कार्यक्रम का संचालन अवधेश निषाद ने किया । समारोह में मुख्य रूप से सर्वश्री पार्षद आशीष द्विवेदी, मनीष गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, सीतादेवी, रानी केसरवानी , कलावती गुप्ता, सारिका शर्मा, इफ्तिखार अंसारी, गणेश गुप्ता, पंकज गुप्ता, श्याम देव,
विशाल कुमार, इमरान अंसारी, अंकित अग्रहरि, बंटू पटेल आदि ने सम्बोधित किया।

Related posts

Leave a Comment