फीस वृद्धि के विरोध में आमरण अनशन पर बैठे तीन छात्रों का निकाला गया शव यात्रा

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ भवन पर छात्रसंघ संयुक्त संघर्ष समिति के नेतृत्व में फीस वृद्धि के विरोध में 25 वें दिन शुक्रवार को भी आमरण अनशन जारी रहा। छात्रों ने आमरण अनशनरत तीन छात्रों की प्रतीकात्मक शव यात्रा निकालकर विरोध जताया। उधर अनशनरत छात्रों की तबीयत लगातार बिगड़ रही है। देरशाम पुलिस ने आमरण अनशनरत प्रदर्शनकारियों को उठाने का प्रयास किया लेकिन छात्रों की भीड़ जुटने और विरोध के चलते पुलिस को बैकफुट पर आना पड़ा।

फीस वृद्धि के विरोध में आमरण अनशन पर छात्र नेता अजय यादव सम्राट, छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष अखिलेश यादव, सिद्धार्थ कुमार गोलू, तथा समाजवादी छात्र सभा के जिला महासचिव शिव शंकर सरोज बैठे हैं। 25 वें दिन आमरण अनशन पर बैठे तीन छात्रों की प्रतीकात्मक शव यात्रा विवि परिसर में निकाली गई। छात्रनेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि फीस वृद्धि जल्द से जल्द वापस नहीं होती है तो हम सभी छात्र अपने प्राण त्याग देंगे।

विश्वविद्यालय प्रशासन सीधे तरीके से हमारी बातों को मानने के लिए तैयार नहीं है। अगर उनको हमारी बलि चाहिए तो हम इसके लिए भी देने को तैयार हैं। इस मौके पर छात्र नेता हरेंद्र यादव, गोलू पासवान, विजयकांत, शिवबली, आकाश, राहुल पटेल ,अभिषेक यादव आदि उपस्थित रहे।

फीस वृद्धि आंदोलन को मिला कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल का समर्थन 
इविवि में फीस वृद्धि के खिलाफ छात्रों के आंदोलन को समर्थन देने के लिए शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का एक डेलिगेशन छात्रसंघ भवन पर पहुंचा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधिमंडल में विश्व विजय सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी,जगदीश सिंह प्रदेश चेयरमैन किसान कांग्रेस,राजेश्वर पटेल जिला अध्यक्ष वाराणसी,राघवेंद्र चौबे शहर अध्यक्ष वाराणसी आदि शामिल रहे। प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी विश्व विजय सिंह ने कहा कि इस आंदोलन को हमारी नेता प्रियंका गांधी जी का बहुत पहले से ही समर्थन है।  हम लगातार फीस वृद्धि की मांग को प्रत्येक जनपद एवं प्रत्येक पटल पर उठा रहे हैं कांग्रेस पार्टी छात्रों के हित में खड़ी है।

Related posts

Leave a Comment