फाफामऊ। जल स्वच्छता मिशन के क्रियान्वयन हेतु फिकल स्लज़ एव सेप्टेज़ प्रबंधन प्रोग्राम के अंतर्गत जलकल विभाग नगर निगम प्रयागराज एवं युवा सामाजिक सेवा संस्थान की ओर से सीताराम पटेल इंटर कॉलेज गोहरी फाफामऊ प्रयागराज विद्यालय में मलासूर से पानी के बचाव तथा हर 03 साल में जरूर सेप्टिक टैंक साफ करवाओ विषय पर कॉलेज बच्चों को जानकारी दी गई तथा उनके बीच कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.
युवा सामाजिक सेवा संस्थान (NGO) के सचिव आलोक शुक्ला संस्था की सदस्य श्रीमति मीरा सिंह विशाल मिश्रा तथा मुकेश शुक्ला साथ में विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा अध्यापकगण उपस्थित रहे।