फाफामऊ से रायबरेली तक रेलवे लाइन का होगा दोहरीकरण – सांसद विनोद सोनकर।

प्रतापगढ।
प्रयागराज के फाफामऊ से रायबरेली तक रेलवे लाइन का दोहरीकरण होगा। इसके साथ ही विद्युतीकरण का भी प्रस्ताव मंजूर हो गया। जल्द ही कुंडा क्षेत्र में तीन रेलवे फाटक पर जल्द ही ओवर ब्रिज बनाने का काम शुरू होगा। कुंडा हरनामगंज स्टेशन का नाम जगद्गुरु कृपालुजी के नाम से होगा।
यह बातें भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री व सांसद कौशाम्बी विनोद सोनकर ने शुक्रवार को मीडियाकर्मियों से कही। उन्होंने कहा कि प्रस्ताव पर केंद्र सरकार से डीपीआर बनवाने का कार्य शुरू हो गया है। कहा कि कुंडा और बाबागंज इलाके की सड़कें 2014 के पहले बेहद खराब थीं जिन्हें अब लकदक कर दिया गया है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना से सभी घरों को बिजली दी जा रही है। हरघर नल योजना के तहत 2024 के पहले सभी को पीने का पानी मुहैया कराया जाएगा। कुंडा बाईपास और गंगा ब्रिज का एप्रोच मार्ग ठीक न होने से दिक्कत थी। इसे अब ठीक करा देने से एमपी के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। लखनऊ से रायबरेली तक फोर लेन बनेगी। रायबरेली से प्रयागराज के बीच फोर लेने के लिए भेजे गए प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है। कुंडा से खनवारी रोड का चौड़ीकरण होगा। बीच में डिवाइडर के साथ स्ट्रीट लाइट भी लगाने का प्रस्ताव दिया गया है। प्रधानमंत्री सड़क योजना से गांवों की तस्वीर बदल रही है। सांसद ने कहा कि प्रतापगढ़ राजे-रजवाड़ों के अलावा ऋषि मुनियों की धरती है। स्वामी करपात्रीजी, जगद्गुरु कृपालुजी के क्षेत्र में होने का गौरव मिला है। यह भी कहा कि मनगढ़ धाम में हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं। कुंडा-हरनामगंज रेलवे स्टेशन का नाम जगद्गुरु कृपालुजी के नाम पर रखने का प्रस्ताव रेल मंत्रालय के पास विचाराधीन है। उम्मीद है कि जल्द इसे मंजूरी मिल जाएगी। जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर सांसद ने कहा कि सरकार को इसे हर हाल में लाना चाहिए। यह समाज के सभी वर्ग के लिए जरूरी है। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र, शिव प्रकाश मिश्र सेनानी, राजेश मिश्र राजन, राघवेंद्र शुक्ला आदि मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment