फाफामऊ पुलिस द्वारा दहेज हत्या के अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

  प्रयागराज । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियोक विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  पुलिस अधीक्षक गंगापारव  स० पु०आ०/ क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष फाफामऊ आशीष सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 रमेश कुमार मय पुलिस टीम द्वारा थाना फाफामऊ में पंजीकृत मु0अ0स0 369/2022 धारा 4980/504/304बी भा०व०वि० व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम में नामजद वांछित अभियुक्त सदीप कुमार पुत्र स्व0 रमेश चौधरी निवासी साजिद के मकान में किरायेदार ग्राम गद्दोपुर (मोरहू) दुधाधारी गेट के अन्दर थाना फाफामऊ जनपद प्रयागराज को मुखबिर की सूचना पर मलाक हरहर चौराहा के पास प्रतापगढ़ जाने वाले रोड के किनारे थाना क्षेत्र फाफामऊ से गिरफ्तार किया गया। नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तारी अभियुक्त का विवरण-
संदीप कुमार पुत्र स्व0 रमेश चौधरी निवासी साजिदक मकान में किरायेदार ग्राम गद्दोपुर (मोरहू) दूधाधारी गट के अन्दर थाना फाफामऊ जनपद प्रयागराज, उम्र 30 वर्ष
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 रमेश कुमार, थाना फाफामऊ जनपद प्रयागराज । 2. का0 अवनीश कुमार यादव, थाना फाफामऊ जनपद प्रयागराज

Related posts

Leave a Comment