फाफामऊ एवं थरवई में हुए सामूहिक हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा

अन्तर्राज्यीय कुख्यात हत्यारे गैंग के सात बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
======================
======================
प्रयागराज। थाना थरवई क्षेत्रान्तर्गत अन्तर्राज्यीय कुख्यात दुर्दांत हत्यारे / डकैत गैंग से पुलिस की मुठभेड़ हुई । इस मुठभेड़ में 03 दुर्दांत बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया ।इस दौरान कुल 07 कुख्यात डकैत घायल / गिरफ़्तार किए गए।
बता दें कि प्रयागराज में विगत कुछ महीनों में कई हत्या के मामले प्रकाश में आये लेकिन पुलिस हत्यारों तक नही पहुंच पा रही थी। इस कार्य में पुलिस की 07 टीमें काम कर रही थी। खोजबीन के दौरान पुलिस को कई अहम सुराग मिले जिसको बिंदु बनाकर जांच करने में आश्चर्यजनक बातें सामने आई। मुखबिर की सूचना पर योजनाबद्ध तरीक़े से रात के समय हत्या और डकैती की घटना को अंजाम देकर फ़रार हो जाने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पुलिस ने पर्दाफ़ाश कर दिया।
इस दौरान  गिरफ़्तार 07 बदमाशों में से 03 दुर्दांत बदमाश पुलिस की गोली लगने से गंभीर घायल हो कर गिर पड़े, जिन्हें तत्काल इलाज हेतु अस्पताल रवाना किया गया है।
जनपद में घटित जघन्य एवं चुनौतीपूर्ण दो घटनाओं का हुआ है सफल अनावरण शुरुआती पूछताछ में प्रयागराज के थाना क्षेत्र फाफामऊ के गोहरी में दिनांक 21/22 नवम्बर 2021 को घटित 4 लोगों की हत्या और डकैती, तथा थाना क्षेत्र थरवई के खेवराज पुर में दिनांक 22/23 अप्रैल 2022 को घटित 5 लोगों की हत्या और डकैती की घटना का खुलासा हुआ है।
पकड़े गए बदमाशों का विवरण
 नवल कुमार खरवार उर्फ नवला पुत्र जीतलाल, निवासी बारून, थाना बारून।  रोहित खरवार पुत्र हरिनाथ खरवार, निवासी चिलबिली थाना कुदरा, जनपद ( घायल बदमाश )कैमूर, बिहार।
पीपी कुमार खरवार पुत्र हरिनाथ खरवार, निवासी चिलचिली थाना कुदरा, जनपद कैमूर, बिहार ( घायल बदमाश )। मोनू कुमार पुत्र भीम कुमार गौतम, निवासी पुराना फाफामऊ थाना फाफामऊ, जनपद प्रयागराज।आकाश खरवार पुत्र राजकुमार उर्फ चहवा, निवासी चिलबिली, थाना कुदरा, जनपद कैमूर,श।भीम कुमार गौतम पुत्र महँगू, निवासी पुराना फाफामऊ थाना फाफामऊ, जनपद प्रयागराज। संगीता पत्नी भीम कुमार गौतम, निवासिनी पुराना फाफामऊ थाना फाफामऊ।  इसी प्रकार वांछित / फरार बदमाशों का विवरण – मुर्गी पाँख पुत्र विशुन थारी निवासी बारून थाना बारून औरंगाबाद, बिहार । डेभी खरवार पुत्र राजू खरवार, निवासी नई बस्ती फुलवरिया, मिर्जापुर।बुन्देला भोजपुर, उर्फ सारंगी पुत्र लँगड़ा खरवार निवासी चौर अस्था,बिहियाँ धरहरा, जनपद बिहार।  डेढ़गाँव उर्फ बभना पुत्र अज्ञात निवासी चिलचिली थाना कुदरा, जनपद कैमूर, बिहार आपराधिक इतिहास की तलाश की जा रही है। चिन्टू खरवार पता अज्ञात आपराधिक इतिहास की तलाश की जा रही है। नेहा खरवार उर्फ महिमा खरवार पत्नी रोहित खरवार निवासी चिलबिली, थाना कुदरा,जनपद कैमूर, बिहार है।
उपरोक्त जघन्य एवं चुनौतीपूर्ण घटनाओं के अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी में सम्मिलित टीम के उत्साहवर्धन हेतु निम्नानुसार नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। अपर मुख्य सचिव, गृह, उ0प्र0 शासन, लखनऊ द्वारा  1,00,000/- रूपये।अपर पुलिस महानिदेशक, प्रयागराज जोन, प्रयागराज द्वारा 1,00,000/- रूपये। पुलिस महानिरीक्षक, प्रयागराज परिक्षेत्र, प्रयागराज द्वारा 50,000/- रूपये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद प्रयागराज द्वारा 25,000/- रूपये।

Related posts

Leave a Comment