प्रयागराज। जिले के बारा थाना क्षेत्र में गुरूवार को एक युवक का शव घर के अन्दर फांसी के फंदे पर लटका पाया गया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। पुलिस आत्महत्या की वजह घरेलू कलह बता रही है।
बारा के गन्ने पहाड़ी गांव निवासी दिनेश कुमार कोल 24 वर्ष बुधवार की अपने कमरे में सोने के लिए चला गया। गुरूवार की सुबह वह जब कमरे से नहीं निकला तो परिवार को लोग उसे बुलाने के लिए गए तो वह फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। यह देखते ही परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक यमुनापार दीपेन्द्र नाथ चैधरी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। शव कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। परिवार के लोगों ने अब तक कोई तहरीर नहीं दी है। आत्महत्या की वजह घरेलू कलह हो सकती है।