फसल नुकसान से आक्रोशित ग्रामीणों ने मवेशियो को किया कैद

प्रतापगढ़। बेसहारा मवेशियो से फसल नुकसान से आजिज ग्रामीणो व किसानो ने इन्हें भोगापुर की गांव मे कैद कर रखा है। लक्ष्मणपुर के भोगापुर व चमरूपुर शुक्लान गांव के ग्रामीणो ने खेती को लगातार नुकसान पहुंचा रहे मवेशियो को मंगलवार की रात एकत्रित कर नजदीकी भोगापुर की बाग मे कैद कर दिया। ग्रामीणो का कहना है कि लगातार फसल नुकसान को लेकर कई बार मुख्यमंत्री पोर्टल तक पर शिकायत की गई किंतु प्रशासन लापरवाह बना हुआ है। इस बाबत प्रधान पंकज सिंह ने ग्रामीणो को समझाया बुझाया तब कही जाकर बुधवार की सुबह आक्रोशित ग्रामीण बाग से वापस घरो को गये। 

Related posts

Leave a Comment