फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ जेल में बवाल, बंदियों ने अस्पताल फूंका और पुलिस की फायरिंग में एक बंदी की माैत

जिला जेल फतेहगढ़ में कैदी की मौत पर रविवार सुबह बंदी आक्रोशित हो गए और लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। बंदी रक्षकों ने रोकने का प्रयास किया तो पथराव शुरू करके जेल के अंदर तोड़फोड़ शुरू कर दी।

उपद्रिवयों ने जेल अस्पताल में तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दी, जिसे समय रहते दमकल जवानों बुझा ली। उपद्रवियों को काबू करने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग, जिसमें एक बंदी को गोली लगी थी और शाम करीब बजे कैदी की मौत भी हो गई। वहीं पथराव में एक सिपाही भी जख्मी हुआ था। फतेहगढ़ जिला जेल में बंद टीबी से ग्रसित एक कैदी की सैफई अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलते ही रविवार सुबह कैदियों ने जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बैरिकों में हंगामा शुरू कर दिया। पहले तो बंदीरक्षकों ने कैदियों को शांत करने का प्रयास किया लेकिन बैरिक खुलते ही बंदियों ने तोड़फोड़ और पथराव शुरू कर दिया।  बताया गया है कि जिला जेल से बंदी संदीप सिंह (29) को 05 नवंबर की दोपहर 3:20 बजे बंदी रक्षक शैलेंद्र सिंह ने लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बंदी संदीप सिंह को सांस लेने में दिक्कत थी।डा. अंकित यादव ने बंदी को सैफई मेडिकल कालेज के लिए रेफर किया था। बताया जा रहा है कि संदीप सिंह ने सैंफई में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। रविवार सुबह जैसे ही इसकी खबर जिला जेल पहुंची तो वहां बंद कैदियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। साढ़े सात बजे जब बैरिकें खोली गईं तो बंदी एकत्र हो गए।स दौरान जेल अस्पताल में तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दी। बंदी रक्षकों ने रोकने का प्रयास किया तो पथराव शुरू कर दिया। हालात बेकाबू होते देखकर उच्चाधिकारियों को सूचना दी गई। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा कई थानों के फोर्स के साथ जिला जेल पहुंचे। पुलिस फोर्स ने जेल परिसर में प्रवेश किया तो बंदियों ने पथराव शुरू कर दिया।

Related posts

Leave a Comment