फखर जमान की धुआंधार पारी के सामने फीका पड़ा मिचेल का शतक, पाकिस्तान की विशाल जीत

रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड टीम  के बीच 27 अप्रैल को तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। ये मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में हुआ। मैच में पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, जोकि सही साबित हुआ।पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड टीम ने निर्धारित 50 ओवर में डैरिल मिचेल की शतकीय पारी और विल यंग की अर्धशतकीय पारी के दम पर स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 288 रन का बनाया। इसके जवाब में पाकिस्तान टीम ने 48.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम की तरफ से फखर जमान  रियल हीरो बनकर उभरे, जिन्होंने शतकीय पारी खेली और टीम को लक्ष्य हासिल करने में अहम योगदान दिया।दरअसल, मैच में न्यूजीलैंड टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज विल यंग ने 78 गेंदों पर 86 रनों की तूफानी पारी खेली। वहीं चैड बॉवेस 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे। डैरिल मिचेल ने बल्ले से तहलका मचाते हुए 113 रन बनाए,जिसमें 11 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। इन बल्लेबाजों के अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना सका और टीम ने 288 रन का स्कोर खड़ा किया।

इसके जवाब में पाकिस्तान टीम ने 48.3 ओवर में लक्ष्य हासिल किया। टीम की तरफ से फखर जमान ने 117 रनों की आतिशी पारी। इमाम उल हक ने 60 रनों की तूफानी पारी और बाबर आजम ने 49रनों की पारी खेली। इसके अलावा मोहम्मद रिजवान ने 42 रन बनाए

न्यूजीलैंड टीम की तरफ से डैरिल मिचेल ने 115 गेंदों पर 113 रनों की शतकीय पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 98.26 का रहा। वहीं, पाकिस्तान टीम की तरफ से फखर जमान ने 117 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 102.63 का रहा।

बता दें कि पहले वनडे मैच में पाकिस्तान टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही कमाल की रही। न्यूजीलैंड टीम की पारी के दौरान पाकिस्तान टीम की तरफ से शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रउफ ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि शादाब खान को 1 सफलता मिली।

Related posts

Leave a Comment