प. राम चन्द्र मिश्र मेमोरियल पब्लिक स्कूल मे छात्र सभा का गठन

प्रयागराज। पं रामचंद्र मिश्र मेमोरियल पब्लिक स्कूल झलवा, पीपल गांव मे सत्र 2022-23 के लिए विद्यालय की छात्र सभा का गठन हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरएएफ कमांडेंट मनोज  कुमार गौतम  एवं डिप्टी कमांडेंट बृजेश कुमार दुबे थे ।  मुख्य अतिथि ने माँ सरस्वती  की प्रतिमा पर पुष्प अर्चना और दीप प्रज्वलित किया गया । श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर अतिथियों ने भगवान श्री कृष्ण की आरती किया । क्लास 12 की छात्रा दीपांशी जायसवाल ने श्री कृष्ण की आरती गाई ।  बच्चों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये । भजन सम्राट  रत्नेश दुबे  ने भी भगवान श्री कृष्ण का बहुत ही सुंदर गीत प्रस्तुत किया । मंच संचालन श्रीमती चेतना चौहान ने किया । मुख्य अतिथि ने छात्र पदाधिकारियों को उनका बैच और ध्वज प्रदान किया गया । प्रधानाचार्य  अमित मिश्रा ने बच्चों को उनके कर्तव्यों के लिए प्रतिज्ञा दिलाई । हेड ब्वाय  अमित पांडेय और हेड गर्ल प्रिंसी सिंह चुने गए । रेड हाउस की कमान नुसरत मसूद और सतेयश मिश्रा को मिली । येलो हाउस कैप्टन हिमांशु यादव और परी आर्या चुने गए । ब्लू हाउस कैप्टन रूपेश कुमार राय और जान्वी केसरवानी चुने गए । ग्रीन हाउस से स्नेहा केसरवानी और शिवा साहू को कमान मिली । एक्टिविटी इंचार्ज आशना सिंह ,विशाल बजाज स्पोर्ट्स कैप्टन हिमांशी पांडेय ,रिषि शुक्ला चुने गए। सत्यम कुशवाहा , आलोक सिंह ,प्रिंस पांडेय ,आकांक्षा द्विवेदी , करिश्मा शुक्ला , शाश्वत पांडेय , सार्थक श्रीवास्तव , आयुष दिवाकर , सुहाना सिंह , शौर्य श्रीवास्तव , अभय मिश्रा अभिषेक वर्मा ,ऋतिक सिंह , शालिनी पाल , गौरी केसरवानी , प्रखर मिश्र ,आदित्य सिंह आकाश शिल्पकार , सोनल सिंह और तनु श्रीवास्तव प्रीफेक्ट चुने गए । मुख्य अतिथि ने बच्चों को जीवन मे शिक्षा को सर्वप्रथम स्थान देने की अपील की । उन्होंने ने कहा कि शिक्षा , अनुशासन और अपनी संस्कृति के साथ चल कर हम सफल इंसान बन सकते हैं साथ ही विद्यालय द्वारा बच्चों के विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की प्रसंसा की । अंत मे प्रधानाचार्य  अमित मिश्रा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया ।  राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ । कार्यक्रम मे विद्यालय के संरक्षक  प्रकाश चंद्र मिश्र , वाईस चेयरमेन  दिनेश तिवारी , प्रबंधक  विकास मिश्र ,निदेशक  आकाश मिश्र , सुभाष मिश्रा , प्रधानाचार्य  अमित मिश्रा ,  सुशील सिंह ,  दिलीप द्विवेदी , दीपक यादव , श्रीमती सरोजिनी त्रिवेदी , श्रीमती यामिनी शुक्ल , मिस जरीन अलीम , अंकित सोनकर ,  आरसी तिवारी इत्यादि शिक्षक गण उपस्थित रहे ।

Related posts

Leave a Comment