प. राम चन्द्र मिश्र मेमोरियल पब्लिक स्कूल झलवा मे छात्र छात्राओं को झंडा वितरण का आयोजन

प्रयागराज।
आजादी के अमृतमहोउत्सव के उपलक्ष्य मे माननीय प्रधानमंत्री जी के आवाह्न पर देश भर मे चलाए जा रहे ” हर घर तिरंगा ” अभियान के तहत  विद्यालय मे  10/08/22 को विद्यालय के निदेशक  सुभाष मिश्र एवम एम. जी. एम. हॉस्पिटल की निदेशक डॉ पुष्पा पाल द्वारा बच्चों को देश का झंडा वितरित किया गया । डॉ साहिबा  ने बच्चों को अछे स्वास्थ के बहुत अछी बातें बताई साथ यह भी बताया कि हम सभी को अपने अपने कार्यों को ईमानदारी के साथ करते हुए देश की सेवा मे लगे रहना चाहिए । साथ ही विद्यालय के निदेशक सुभाष मिश्रा ने बच्चों को बताया हमे अपने जीवन मे सदैव देश को सर्वोपरि रखना चाहिए और जो आज़ादी के वीर सपूत है सदैव उनका ऋणी रहना चाहिए । बच्चों ने भारत माता की जय और वंदेमातरम के नारे लगाये । कार्यक्रम मे विद्यालय के प्रधानाचार्य  अमित मिश्रा , शिक्षक  सुशील सिंह , दिलीप द्विवेदी , दीपक यादव , सरोजनी त्रिवेदी , चेतना चौहान और रंजीत जी उपस्थित रहे ।

Related posts

Leave a Comment