प्लेमेकर क्रिकेट अकादमी दिल्ली फाइनल में

प्रयागराज। प्लेमेकर क्रिकेट अकादमी दिल्ली ने ध्रुव क्रिकेट अकादमी लखनऊ को 22 रन से हराकर रिजवी कप के लिए खेली जा रही ऑल इंडिया आबिस रिजवी एवं शाकिब रिजवी कैशमनी क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश कर लिया।
डॉ. ए.एच रिजवी कालेज करारी मैदान पर मंगलवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में टॉस हारकर पहले खेलते हुए प्लेमेकर क्रिकेट अकादमी ने 35 ओवर में 8 विकेट पर 239 रन (शान्तनु 76, सिद्धार्थ लोहिया 48, धीरू सिंह 46, शिवम सिंह 33, रोहित द्विवेदी 3-31) बनाकर ध्रुव क्रिकेट अकादमी लखनऊ को 34 ओवर में 218 रन (शिवांश कपूर 76, अंश यादव 51, सौरभ सिंह 25, अजय धारनिया 6-43, प्रतीक शेरावत 2-17, अभिषेक 2-49) पर समेट दिया। अजय धारनिया को मैन ऑफ दि मैच चुना गया।

Related posts

Leave a Comment