जेफ बेजोस की कंपनी ब्लू आरिजिन की अंतरिक्ष के लिए दूसरी टूरिस्ट उड़ान में जाने वाले एंटरप्रेन्योर ग्लेन डी वराइस की गुरुवार को न्यू जर्सी में एक प्लेन क्रैश में मौत हो गई। वं 49 वर्ष के थे। उनकी मौत से शोकाकुल पिता ने बताया कि वराइस बहुत ही बेहतरीन शख्स थे। डी वराइस, प्राइवेट पायलट, मैराथन धावक, बालरूम डांसर होने के साथ ही एक मालिक्यूलर बायोलाजिस्ट भी थे। सीबीएस न्यूज से मिली जानकारी में बताया गया कि 90 साल के कनाडाई अभिनेता विलियम शैटनर समेत चार लोग अंतरिक्ष की सैर पर गए थे। बाकी के तीन यात्रियों में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के पूर्व इंजीनियर क्रिस बोशुनिजन, क्लिनिकल रिसर्च एंटरप्रेन्योर ग्लेन डी वराइस और ब्लू ओरिजिन के वाइस प्रेजिटेंड और इंजीनियर आड्रे पावर्स थे।सभी अंतरिक्ष यात्रियों ने नीले रंग के फ्लाइट सूट पहने हुए थे जिसपर सफेद रंग से कंपनी का नाम ब्लू ओरिजिन लिखा हुआ था। सबने ब्लू आरिजिन के न्यू शेफर्ड रॉकेट-कैप्सूल ने दूसरी बार अंतरिक्ष में उड़ान भरी और इनकी अंतरिक्षयात्रा सफल हुई। इनमें कनाडाई अभिनेता विलियम शैटनर भी शामिल थे। यात्रा पूरी करते ही उन्होंने इतिहास रच दिया और अंतरिक्ष की सैर करने वाले दुनिया के सबसे उम्रदराज शख्स बन गए।सभी ने ब्लू ओरिजिन की लॉन्च साइट से उड़ान भरी, जो टेक्सास शहर के बाहर ग्रामीण क्षेत्र से लगभग 20 मील (32 किमी) की दूरी पर स्थित है। चारों अंतरिक्ष यात्रियों ने लगभग तीन से चार मिनट तक भारहीनता का अनुभव किया और अंतरिक्ष की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सीमा से ऊपर तक की यात्रा की, जिसे कर्मन रेखा के रूप में जाना जाता है।
Related posts
-
पैसा और हथियार दोनों गंवाया, पहलगाम के जरिए पाकिस्तान ने कैसे मार ली पैर पर कुल्हाड़ी
जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरी दुनिया भारत के साथ... -
पहलगाम हमले पर समर्थन के लिए पीएम मोदी ने ट्रंप को दिया धन्यवाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम आतंकी हमलों के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दिए गए... -
पोप फ्रांसिस के निधन पर हमास ने चौंकाया, जारी किया बयान
दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक नेता पोप फ्रांसि का 21 अप्रैल को 88 वर्ष की आयु...