प्रयागराजlनेशनल जीनियस इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, सैनिक मार्केट,रसूलाबाद चौराहा पर जहां युवाओं के समस्त चुनौतियाँ एवं समाधान विषय पर हो रहे सेमिनार मे बोलते हुए मुख्य अतिथि पीसीएस अधिकारी जावेद आलम ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए युवाओं को सफलता का एक ‘पेन’ नामक सूत्र दिया, उन्होंने बताया कि युवा यदि अपने साथ पेन का इस्तेमाल करे तो कोई लक्ष्य कठिन नहीं है l उन्होंने PEN को डिफाइन करते हुये बताया की P=प्लानिंग, E= एक्जीक्यूशन N=No more excuses अपने साथ अपनाने वाले छात्रों को सफल होने से कोई नहीं रोक सकता lकार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ दुर्गेश शुक्ल (प्रधानाचार्य डिग्री कॉलेज एवं डिप्टी डाइरेक्टर शिक्षा निदेशालय) ने अपने सम्बोधन मे कहा कि देश मे प्रगति के रास्ते सिर्फ कम्प्यूटर साइंस से ही खुलेगा इस लिए बड़े बुजुर्गो एवं खास कर छात्रों को कम्प्यूटर का बेसिक ज्ञान होना आवश्यक है l कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रहे, वरिष्ठ समाजसेवी व शिक्षक श्रीनारायण यादव,असलम सिद्दीकी (सिविल कोर्ट), विमलेश यादव (उपनिरीक्षक गोपनीय), कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ समाजसेवी कर्मचारी नेता रविशंकर मिश्र एवं धन्यवाद ज्ञापन एनजीआईटी के निदेशक जावेद सिद्दीकी ने किया l कार्यक्रम को सुरेश बहादुर स्थाई अधिवक्ता उच्च न्यायलय इलाहाबाद एवं अजीत सिंह, जयप्रकाश, अजीत रॉय, घनश्याम मस्टर, प्रशांत मौर्य आदि लोगों ने सम्बोधित किया।इस कार्यक्रम में इनजीआईटी परिवार से मोहम्मद बेलाल, परवेज़, तंजीम, शुभम, विजेंद्र आदि मौजूद रहे।
प्लानिंग, एकजीक्यूशन, N=No more excuses (PEN) के माध्यम से युवा चुनौतियों का समाधान करें -जावेद आलम
