प्रो. कीर्ति पाण्डेय उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग में अध्यक्ष नियुक्त

लखनऊ । प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि प्रोफेसर कीर्ति पाण्डेय को उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग, प्रयागराज के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रोफेसर कीर्ति पाण्डेय का शिक्षा के क्षेत्र में गहरा अनुभव और उनका उत्कृष्ट नेतृत्व आयोग के लिए एक महत्वपूर्ण साबित होगा। उन्होंने विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में नवगठित शिक्षा सेवा चयन आयोग शुचितापूर्ण, पारदर्शी और सुदृढ़ चयन प्रक्रिया सुनिश्चित करेगा, जिससे प्रदेश में शिक्षा के स्तर में और अधिक सुधार होगा।

उल्लेखनीय है कि प्रोफेसर कीर्ति पाण्डेय, जो कि स्वर्गीय वंशीधर द्विवेदी की पुत्री हैं, गोरखपुर के पक्कीबाग अखाड़ा कम्पाउंड में निवास करती हैं। उनकी नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होगी।

Related posts

Leave a Comment