प्रयागराज। विज्ञान दिवस के शुभ अवसर पर पारि – पुनस्थापन वन अनुसंधान केन्द्र, प्रयागराज द्वारा को प्रो ० आर मिश्रा मेमोरियल व्याख्यानमाला श्रृंखला का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथि वक्ता प्रो० एन० के० दूबे, विभागाध्यक्ष, वनस्पति विज्ञान, बी.एच.यू., वाराणसी तथा केन्द्र प्रमुख डा० संजय सिंह के साथ अन्य वरिष्ठ वैज्ञानिकों द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। आचार्य, प्रो० रामदेव मिश्रा के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन किया गया। केन्द्र प्रमुख डा० सिंह द्वारा ऑनलाइन तथा ऑफलाइन माध्यम से प्रतिभागियों को कार्यक्रम विशेष से अवगत कराया तथा विज्ञान जगत में प्रो0 रामदेव मिश्रा के योगदान से अवगत कराया। उद्घाटन भाषण में प्रो० आर० मिश्रा की सुपुत्री गोपा पाण्डेय, सेवानिवृत्त भारतीय वन सेवा द्वारा उद्घाटन भाषण में पारिस्थितिकी के अंतर्गत औषधीय पौधों की आवश्यकता तथा इस क्षेत्र में भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद के हस्तक्षेप।निक तथा कार्यक्रम आयोजक डा० कुमुद दूबे ने भारतीय पारिस्थितिकी जगत के पितामह प्रो० आर० मिश्रा को श्रद्धांजलि देते हुए उनका सम्पूर्ण परिचय दिया। वरिष्ठ वैज्ञानिक डा० अनीता तोमर ने अतिथि वक्ता प्रो० एन० के० दूबे, को कार्यक्रम में उपस्थित होने हेतु धन्यवाद देने के साथ ही उनके परिचय के अंतर्गत कार्यक्षेत्र स्थान व योगदान पर प्रकाश डाला। अतिथि वक्ता प्रोफेसर दूबे द्वारा स्थानीय रूप से भारत के जातीय औषधीय पौधो के संदर्भ में विश्व स्तर पर कार्य करने हेतु विचार करने का आह्वान किया। उन्होंने अपने व्याख्यान की शुरुआत भारतीय पारिस्थितिक जगत के पितामह कहे जाने वाले प्रो० आर० मिश्रा के उत्कृष्ट कार्यों से की। उन्होंने औषधीय पौधों का महत्व बताते हुए इसके इतिहास पर चर्चा की। उनके अनुसार वन नहीं तो दुनिया सम्भव नहीं। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ वैज्ञानिक डा० अनुभा श्रीवास्तव द्वारा किया गया। वरिष्ठ वैज्ञानिक आलोक यादव द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। व्याख्यानमाला श्रृंखला में ऑनलाइन माध्यम से लगभग 100 तथा 50 से अधिक लोगों ने ऑफलाइन प्रतिभागिता की। कार्यक्रम का सफल आयोजन केन्द्र के वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी डा० एस० डी० शुक्ला के नेतृत्व में किया गया। प्रो0 अमिताभ कर, आचार्य नरेन्द्र देव क़ृषि विश्वविद्यालय, फैज़ाबाद के साथ केन्द्र के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी के साथ विभिन्न परियोजनाओं में कार्यरत विद्यार्थी आदि मौजूद थे।
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...