होलागढ़/ प्रयागराज।
लगभग 5 वर्ष पूर्व नवयुवक व युवती जो कि अलग जाति के है एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खा चुके अपने अपने घरों से भाग निकले और एक दूसरे के साथ मे घर से बाहर रहकर जीवन यापन करने लगे कुछ समय बाद जब वापस घर आये तो घर वालो ने घर मे नही जाने दिया।इससे बौखलाए हुए दम्पति ने पुलिस के उच्च अधिकारियों से गुहार लगाई तो मुकदमा का आदेश हो गया।मुकदमे के आधार पर महिला अपने प्रेमी पति के बड़े भाइयों पर व मां पिता सहित जेठानी पर गम्भीर आरोप लगाते हुए मुकदमा पंजीकृत करवा लिया है।एस सी एस टी होने की वजह से मुक़दमे की जांच सी ओ सोरांव को सौंप दी गयी है।मामला कस्बा होलागढ़ का है।