प्रियंका चोपड़ा जोनास, निर्देशक हंसल मेहता और अश्विनी अय्यर तिवारी समेत बालीवुड कई हस्तियों ने ‘पैरासाइट’’ की टीम को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाली पहली गैर-अंग्रेजी और दक्षिण कोरियाई फिल्म बनने पर बधाई दी। बोंग जून हो की इस फिल्म ने सारे शीर्ष पुरस्कार अपनी झोली में डाले जिनमें सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और मूल पटकथा का पुरस्कार शामिल है। चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म को बधाई देते हुए कहा, ‘‘पैरासाइट जैसी फिल्म को ऑस्कर जीतते देखना काफी भावुक क्षण है। कोरियाई में अंग्रेजी सबटाइटल्स के साथ बनी इस फिल्म को दुनियाभर में दर्शकों ने तो सराहा ही है और इसे दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक माने जाने वाले ऑस्कर में भी पहचान मिली।’’ उन्होंने लिखा, ‘‘यह नुमाइंदगी का समय है। मनोरंजन जगत से जुड़े होने के कारण हमारी कला में वह ताकत है कि वह सरहदों और भाषा की सीमाओं से परे है और आज रात पैरासाइट ने यह साबित कर दिया। पूरी टीम को इस खाई को पाटकर सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीतने वाली पहली गैर-अंग्रेजी फिल्म बनने के लिये बधाई।’’
Related posts
-
Yami Gautam निभाएंगी शाह बानो बेगम का किरदार
बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ग्राउंड जीरो को लेकर चर्चा है।... -
Kristen Stewart ने ईस्टर पर एक निजी समारोह में गर्लफ्रेंड Dylan Meyer से शादी की
ट्वाइलाइट स्टार क्रिस्टन स्टीवर्ट ने इस ईस्टर को खास बनाया। उन्होंने 20 अप्रैल को अपनी गर्लफ्रेंड... -
Elizabeth Hurley ने माइली साइरस के पिता Billy Ray Cyrus के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि की
इंग्लिश अभिनेत्री और मॉडल एलिज़ाबेथ हर्ले ने ईस्टर के अवसर पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की।...