बिग बॉस फेम और टीवी एक्टर अली गोनी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी को लेकर चल रही अफवाहों का मजाक उड़ाने वाले एक मीम शेयर करने से खुद को रोक नहीं पाए। इस मीम को अली गोनी ने भले ही अपने इंस्टा पर शेयर किया है, लेकिन उन्होंने इसके साथ कोई इमोजी और कैप्शन नहीं लिखा है। बरहाल उनका ये पोस्ट और मीम अब वायरल हो गया है। अली गोनी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी से प्रियंका-निक पर बने जिस मीम को शेयर किया है उसमें दो तस्वीरें हैं। पहली तस्वीर में निक जोनस जिम में वर्कआउट करते दिख रहे हैं और उस फोटो पर प्रियंका के पुराने वाले सरनेम के साथ कॉमेंट किया गया है कि – डैम मैं अभी तुम्हारी बाहों में मर गई। दूसरी फोटो में प्रियंका चोपड़ा गैंगेस्ट के आगे खड़ी दिख रही हैं, जिसके हाथों में बंदूके और इस फोटो तस्वीर पर लिखा है- आराम करो बोइस .. ब्रेक अप नहीं हुआ है।बता दें कि देसी गर्ल ने जब से अपने सोशल अकाउंट से अपने नाम के आगे से ‘जोनस’ सरनेम हटाया है तबसे वह खबरों में छाई है। पहले तो ये कहा गया है कि एक्ट्रेस ने सरनेम हटाकर अपने पति निक से तलाक लेने का हिंट दी हैं हालांकि बाद में प्रियंका की मां ने आकर उन अफवाहों को खारिज कर दी। दरअसल प्रियंका ने शादी के बाद अपना नाम बदलकर प्रियंका चोपड़ा जोनस कर दिया था। अब उनके इंस्टा पर नाम सिर्फ प्रियंका है। उन्होंने चोपड़ा भी हटा दिया है। उनका सरनेम हटते ही उनके और निक के बीच अनबन के कयास लगाए जाने लगे इसके बाद तलाक की खबरें भी वायरल हो गईं। हालांकि न्यूज 18 से बातचीत में प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने भी कहा था, ये बकवास है। अफवाहें मत फैलाइए। हालांक बाद में प्रियंका और निक ने भी अपने सोशल अकाउंट से कई सारी अपडेट शेयर किया , जिससे ये साबित हो गया है कि दोनों की अलग होने की खबरें अफवाह है।
Related posts
-
अप्रैल में फैमिली के साथ इन शानदार जगहों को बनाएं डेस्टिनेशन पॉइंट
हर कोई परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहता है। इसलिए जब भी लोगों को समय... -
Yami Gautam निभाएंगी शाह बानो बेगम का किरदार
बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ग्राउंड जीरो को लेकर चर्चा है।... -
Kristen Stewart ने ईस्टर पर एक निजी समारोह में गर्लफ्रेंड Dylan Meyer से शादी की
ट्वाइलाइट स्टार क्रिस्टन स्टीवर्ट ने इस ईस्टर को खास बनाया। उन्होंने 20 अप्रैल को अपनी गर्लफ्रेंड...