प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने किया शैक्षिक भ्रमण

प्रयागराज। प्राथमिक विद्यालय हौजकटोरवा, खाई, करछना प्रयागराज के बच्चों
ने मंगलवार को शैक्षिक भ्रमण के दौरान शहर के विभिन्न स्थलों का दर्शन
किया।
सहायक अध्यापिका गरिमा सिंह के नेतृत्व में बच्चों ने आनंद भवन, जवाहर
तारामंडल, संग्रहालय, सुमित्रानंदन पंत बाल उद्यान (हांथी पार्क) का दौरा
करते हुए दिन भर मस्ती की एवं पिकनिक मनाई। गरिमा सिंह ने बताया कि इसमें
से कुछ बच्चे तो ऐसे थे जो आज तक अपने गांव की सीमा से बाहर तक नहीं
निकले थे। इन बच्चों के लिए नेशनल हाईवे, स्ट्रीट लाइट, शहर की रौनक
देखना ही ख्वाहिशें थीं। गांव के सरकारी विद्यालय का यह पहला शैक्षणिक
भ्रमण रहा। भ्रमण से वापस आने पर अपने बच्चों के चेहरों पर खुशियों का
ठिकाना न रहा, इसके लिए अभिभावकों ने भी सहायक अध्यापिका का आभार जताया।
भ्रमण के उपरांत कुछ बच्चों ने एस्ट्रोनॉट (खगोलयात्री) बनने का लक्ष्य
निर्धारित किया एवं कुछ ने पंडित जवाहरलाल नेहरू से प्रेरित होते हुए देश
की  सेवा करने का संकल्प लिया।

Related posts

Leave a Comment