प्राथमिक विद्यालय कमलानगर में चोरी

प्रयागराज ! विकासखंड बहरिया के कमला नगर बीरापुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय का सोलर पैनल और उससे जुड़ी सारी सामग्री शनिवार और रविवार की रात में चोरों ने हाथ साफ कर दिया !आज सुबह जब विद्यालय खुलने पर प्रधानाध्यापक प्रदीप तिवारी आए तो देखा कि सोलर पैनल व उससे संबंधित सभी सामग्री चोरों द्वारा हाथ साफ कर ले गए! इसकी लिखित तहरीर बड़गांव चौकी पर दी गई!

Related posts

Leave a Comment