आईएएसई में तीन दिवसीय आईसीटी गुणवत्ता संबंर्धन प्रशिक्षण शुरू
प्रयागराज। महानिदेशक, स्कूल शिक्षा उप्र, लखनऊ के आदेशानुसार एवं आईएएसई प्रयागराज के प्राचार्य /संयुक्त शिक्षा निदेशक संत राम सोनी के निर्देशन में राजकीय एवं सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों का त्रिदिवसीय आईसीटी गुणवत्ता संवर्द्धन प्रशिक्षण का आयोजन आज से शुरू हो गया है।संस्थान के प्राचार्य के मार्गदर्शन में अश्वनी सिंह पूर्व निदेशक शौर्यादित्य सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड ने मॉं सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संस्थान के एकेडमिक सदस्यों के साथ दीप प्रज्ज्वल किया और सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की। संस्थान की अनुदेशक डॉ रूपाली दिब्यम ने प्रशिक्षण के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। अनुदेशक श्रीमती स्मिता जायसवाल ने प्रतिभागियों को संस्थान के गौरवपूर्ण इतिहास से अवगत कराया। संस्थान के प्रवक्ता उपेन्द्रनाथ सिंह ने प्रतिभागियों का स्वागत कर संबोधित किया।
प्रथम सत्र में श्री गौतम मिश्र शैक्षिक परामर्शदाता प्रधानाचार्या पाठशाला बनारस ने इन्टीग्रेटेड टीचिंग विभिन्न विषयों में एप्लीकेशन की जानकारी प्रदान की। भोजनावकाश के बाद अश्वनी सिंह निदेशक शौर्यादित्य सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड ने ऑपरेटिंग सिस्टम, एप्लीकेशन साफ्टवेयर, यूटीलिटी, सॉफ्टवेयर, यूटीलिटी सॉफ्टवेयर एमएस वर्ड, एमएस एक्सल की फण्डामेंटल जानकारी प्रदान की और लैपटॉप औैर मोबइल पर भी प्रेक्टिकल कराया गया। तृतीय सत्र में डॉ रमेश चन्द्र श्रीवास्तव सेवानिवृृत्त प्रधानाचार्य राजकीय इका अयोध्या ने आर्टिफिशियल इटेंलिजेंस थिंकिग और माध्यम से शिक्षण करना बहुत रोचकता पूर्वक समझाया।
प्रशिक्षण में संस्थान की प्रवक्ता श्रीमत दरख्शां आब्दी, श्रीमती अमिता सिंह, रणजीत, उपेन्द्रनाथ सिंह एवं अनुदेशक डॉ मीनाक्षी पाल, डॉ संतोष खन्ना, श्रीमती स्मिता जायसवाल, डॉ रूपाली दिब्यम आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रशिक्षण में संस्थान के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।